---विज्ञापन---

हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत कौन नेता खुद के लिए नहीं कर पाएंगे वोटिंग, जानिए वजह!

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में आज विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज के लिए वोटिंग की जा रही है। जिसमें 38 सीटों पर 528 उम्मीदवार चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 20, 2024 09:06
Share :
Jharkhand Assembly Elections

Jharkhand Assembly Elections 2024 (रिपोर्ट- सौरव कुमार): आज झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है। मॉक पोलिंग के बाद धनबाद की 6 समेत 38 विधानसभा क्षेत्र पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में कुछ ऐसे भी बड़े नेता हैं, जो खुद के लिए वोट नहीं कर पाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है, वह खुद के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे। जानिए और कौन से ऐसे नेता हैं जो अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे और क्यों?

हेमंत खुद के लिए क्यों नहीं कर सकते वोटिंग?

आज झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण है। इस चरण में कुछ ऐसे भी बड़े नेता हैं जो खुद के लिए वोटिंग नहीं कर सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने प्रथम चरण में अपना वोट डाला था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वह खुद के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह है कि वह हटिया विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Jharkhand Phase 2 Voting Live Updates: 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, पहले चरण में 528 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन भी गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन वह भी इस सीट के लिए खुद को वोट नहीं डाल पाएंगी। वह भी हटिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है, जो पहले चरण में हटिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर अपना वोट दे चुकी हैं।

---विज्ञापन---

और कौन नेता नहीं कर पाएंगे वोटिंग?

इस लिस्ट में डॉक्टर लुईस मरांडी का नाम भी शामिल है, जो दुमका विधानसभा क्षेत्र की वोटर हैं। लेकिन वह जामा से चुनाव लड़ रही हैं, वह खुद के लिए वोटिंग नहीं कर पाएंगी। कहा जा रहा है कि आज 38 सीटों की वोटिंग सीटों पर नए बने मतदाता निर्णायक हो सकते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, लगभग 13% मतदाता की संख्या बढ़ी है, कई विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की संख्या भी बढ़ी है। आज झारखंड में 38 विधानसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election Voting Live Updates: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी-बेटी संग मतदान किया, सुप्रिया सुले भी पहुंचीं वोट डालने

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 20, 2024 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें