---विज्ञापन---

झारखंड की 700 स्कूली बच्चियों ने छोड़ा खाना-पानी, 6 महीने से है इस सुविधा का इंतजार

Jharkhand 700 School Girls Gave up Food Water Due Toilet: झारखंड के चतरा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल की 700 छात्राएं पिछले 6 महीने खाना-पीना छोड़ चुकी है। इसके पीछे की वजह स्कूल में टाॅयलेट नहीं होना है। स्कूल में 1100 छात्र हैं और यहां तक कि मेल टीचर्स और छात्रों को भी परेशानी हो रही है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2023 12:15
Share :
Jharkhand 600 School Girls Gave up Food Water Due Toilet
Jharkhand 600 School Girls Gave up Food Water Due Toilet (Pic Credit- Google)

Jharkhand 700 School Girls Gave up Food Water Due Toilet: देश के गांवों में आज भी स्कूलों की हालत काफी बदतर है। झारखंड के चतरा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां स्थित एक सरकारी स्कूल में पिछले 6 महीने से 700 से अधिक छात्राएं कम खाना और कम पानी पी रही है। इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। स्कूल में छात्राओं के लिए एक भी टाॅयलेट नहीं है।

चतरा के मयूरहंड ब्लाॅक मुख्यालय से एक किमी. दूर विवेकानंद उच्च माध्यमिक स्कूल में कोई शौचालय नहीं है। पांच एकड़ में बने इस स्कूल में स्टेडियम तो है मगर छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है। टीओआई की रिपोर्ट की माने तो स्कूल के निर्माण के लिए जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है उसने स्कूल में बने मौजूदा शौचालय को तोड़ दिया लेकिन उसके स्थान पर कोई वैकल्पिक शौचालय का निर्माण नहीं करवाया। इस संस्थान में कुल 1 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Video: दरवाजा खुला लेकिन लिफ्ट नहीं आई, अंदर गया तो चार मंजिल से सीधा नीचे गिरा बुजुर्ग शख्स, मौके पर हुई मौत

शिक्षकों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

जानकारी के अनुसार स्कूल में पुरुष शिक्षकों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है। हालांकि मेल टीचर इसके लिए जंगल या खेतों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में स्कूल की महिला शिक्षकों ने एक रास्ता निकाला है। उन्होंने स्कूल के 20 शिक्षकों के लिए एक कमरे को किराए पर लिया है। ताकि टाॅयलेट के तौर पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। हालांकि इसके लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---
Jharkhand School No Toilet

Jharkhand School No Toilet

प्रशासन दे रहा सिर्फ आश्वासन

उधर ठेकेदार भुनेश्वर महतो ने दावा किया कि शौचालयों का निर्माण फंड की कमी के कारण रुका है क्योंकि निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग नई कक्षाओं और चारदीवारी के नवीनीकरण में किया गया। वहीं इस मामले में मयूरहंड ब्लॉक विकास अधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने टीओआई को बताया कि वह जल्द ही स्कूल का दौरा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाए।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें