---विज्ञापन---

Hemant Soren Oath Ceremony में कौन-कौन होंगे शामिल? मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बड़ा अपडेट

Jharkhand News: हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14वें सीएम बन जाएंगे। इसके साथ ही वे भी चौथी राज्य की बागडोर संभालेंगे। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के 18 नेता शामिल होंगे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 28, 2024 11:41
Share :
Hemant Soren Oath Ceremony

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन आज 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ होगी। यानि आज शाम 4 बजे हेमंत सोरेन अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में 10 पार्टियों के 18 नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा। माले ने अब तक सरकार में शामिल होने पर फैसला नहीं किया है। इसके लिए 29 नवंबर को बैठक बुलाई गई है।

---विज्ञापन---

बता दें कि हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोमवार रात को दिल्ली आए थे। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सोरेन कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विभाग पर बात करने गए थे। इसके बाद खबर आई कि वे अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार बाद में होगा

बता दें कि हेमंत सोरेन का यह बतौर सीएम चौथा कार्यकाल होगा। सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39 हजार से अधिक वोटों से हराया था। बता दें कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘देश में और भी मुद्दे संसद चलने दो…’, कांग्रेस-TMC आमने-सामने, INDIA में फूट

इंडिया के ये नेता होंगे शामिल

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कर्नाटक के सीएम डीके शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः क्या MVA को अलविदा कहेंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्ट्र में हार के बाद विपक्षी खेमें में मचा बवाल!

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 28, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें