झारखंड के गढ़वा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस अधिकारी आवास में एक अन्य महिला के साथ सो रहे थे, इसी दौरान उनकी पत्नी पहुंच गई और अन्य महिला के साथ मौजूद अपने पति को घर में ही बंद कर दिया. इसके बाद CO साहब अपनी पत्नी से दरवाजा खोल देने की गुहार लगाते दिखाई दिए. हालांकि पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तो CO साहब कूदकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसमें वह चोटिल भी हो गए.
डॉ. श्यामा रानी नाम की महिला ने अपने पति को किसी अन्य महिला के साथ पाकर घर का दरवाजा अन्दर से ही बंद कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी के घर के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई. कई लोगों ने इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुबह घर पहुंची पत्नी और फिर…
बताया जा रहा है कि घटना एक नवंबर की है. मझियावां के सर्किल ऑफिसर (CO) प्रमोद कुमार किसी महिला के साथ अपने सरकारी कमरे में सो रहे थे. इसकी जानकारी उनकी पत्नी को लगी तो पत्नी सुबह-सुबह उनके घर पहुंच गई और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही CO साहब के होश उड़ गए.
बताया जा रहा है कि पहले तो उन्होंने अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें यह पता चला कि पुलिस फोर्स वहां पहुंच रही है तो वह कूदकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसमें उन्हें चोट भी लग गई. बताया जा रहा है कि CO की पत्नी बिहार के पूर्व सांसद रामजी मांझी की बेटी है और उन्हें अपने पति पर कुछ दिनों से शक हो रहा था.
यह भी पढ़ें: 20 साल पुराना पीपल का पेड़ कटा तो बिलखकर कर रोई बुजुर्ग महिला, दो पर केस दर्ज
1 नवंबर को जब उन्हें अपने पति के सरकारी आवास में किसी और के साथ मौजूद होने की जानकारी मिली तो सुबह-सुबह वह पहुंच गईं और पति को घर के अंदर एक अन्य महिला के साथ पकड़ लिया. हंगामे की सूचना मिलने पर मझियावां पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि घर के अंदर मिली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया.








