---विज्ञापन---

बहू की हत्या के बाद किए शव के टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंका; धनबाद में ससुर क्यों बना हैवान?

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बहू की हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े-टुकडे़ किए और इनको नदी में फेंक दिया। आरोपी के बेटे ने महिला के साथ कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन हत्या के पीछे एक खास वजह सामने आई है। इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 23, 2024 17:23
Share :
Jharkhand crime news
आरोपी ससुर।

Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद जिले में एक शख्स ने अपनी बहू को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े किए और बोरी में डालकर नदी में फेंक दिया। गोमो इलाके के जीतपुर जमुनिया गांव में महिला का शव मिला है। इलाके में सनसनी फैली है। महिला की पहचान गीता देवी पत्नी सूरज रजवार के तौर पर हुई है। जो बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की हत्या उसके ससुर मिलन रजवार ने की। बताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर की दोपहर को आरोपी ने अपनी बहू से खाना मांगा था। बहू खाना लेकर आई और उसके मुंह पर फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी गुस्से में आ गया।

यह भी पढ़ें:वोट देकर आओ, उंगली पर स्याही दिखाओ और भरपेट मुर्गा भात फ्री खाओ; रांची का शख्स दे रहा स्पेशल ऑफर!

---विज्ञापन---

उसने मौका देख धारदार हथियार से बहू को मौत के घाट उतार दिया। फिर शव के टुकड़े कर बोरी में डालकर साइकिल के जरिए हरिहरपुर थाना क्षेत्र की जमुनिया नदी में फेंक दिए। सूरज रजवार को इसके बारे में पता नहीं लगा। उसने पत्नी को घर न पाकर उसकी तलाश की। बाद में पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी गई। सूरज ने बोकारो के नावाडीह थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी जांच में शामिल किया था। इसके बाद आरोपी ने खुद ही परिजनों को बताया कि उसने बहू की हत्या कर दी है। जिसके बाद परिजन उसे थाने लेकर आए।

पहले से शादीशुदा थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला का पति मजदूरी करता है। आरोपी ने पिछले साल महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला पहले से शादीशुदा थी। उसका एक बच्चा भी है। वह मूल रूप से बलियापुर थाने के अंतर्गत आते दूधिया गांव की रहने वाली थी। झारखंड पुलिस के अनुसार गीता देवी 19 अक्टूबर से लापता था। महिला के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है। शव कई टुकड़ों में मिला है। अभी पुलिस कई टुकड़ों की तलाश कर रही है। आरोपी ने बदसलूकी का बदला लेने के लिए उसे मौत के घाट उतारा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Digital Arrest: पहली बार देखिए कैसे साइबर माफिया डिजिटल अरेस्ट कर ठगते हैं? गुजराती मह‍िला को क‍िया टॉर्चर

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 23, 2024 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें