Congress MP Dheeraj Sahu Income tax Raid: इनकम टैक्स ने कुछ दिन पहले कांग्रेस केे राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी करीब 9 दिनों तक चली। आईटी ने सबसे पहले 6 दिसंबर को साहू के उड़ीसा, बंगाल और रांची के 10 ठिकानों पर रेड की थी। छापेमारी में 351 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। छापेमारी के बाद धीरज साहू शुक्रवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छापेमारी में बरामद हुआ पैसा उसका नहीं है। वे पूरे पैसे हिसाब देने को तैयार है।
सांसद ने कहा कि बरामद किए गए पैसे से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। आईटी ने छापेमारी में बरामद किए गए पैसों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक की शाखाओं में जमा करा दिया है। सांसद ने कहा कि मैं ये विश्वास से कह रहा हूं कुछ दिनों के बाद मैं खुद सामने आऊंगा और पूरे पैसे का हिसाब दूंगा। उन्होंने कहा कि वे हर क्षेत्र में बिजनेस कर रहे हैं। मेरे परिवार के लोग काफी क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं। मेरा इस पैसे से कोई लेना देना नहीं है। उधर इस मामले में अब ईडी भी जांच की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में ईडी साहू को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।
"Money has nothing to do with Congress…": Dhiraj Prasad Sahu on IT raids
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/eCTBR1Bw93#DhirajSahu #Congress #BJP #ITRaids pic.twitter.com/aiLNvhU0Ll
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2023
पिछले 100 साल से शराब का बिजनेस
साहू ने कहा कि इनकम टैक्स के छापे के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल है लेकिन मैं बता दूं कि यह पूरा पैसा कांग्रेस या किसी पार्टी का नहीं है। मैं पिछले 35 सालों से राजनीति में हूं। जो पैसा बरामद हुआ है वो मेरी फर्म का है। हम पिछले 100 साल से शराब का बिजनेस कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस पैसे का पूरा हिसाब-किताब जनता के सामने रखूं ताकि उनको भी सच्चाई पता चल सके।
सारा पैसा शराब की सेल का
कांग्रेस सांसद ने आगे बताया कि हमारी ज्वाॅइंट फैमिली है। जिसमें 6 भाई रहते हैं जो भी पैसा मिला है वह हमारी फर्मों का है। शराब के बिजनेस में सारी सेल कैश में होती है ऐसे में यह कलेक्शन का पैसा था। उन्होंने कहा कि अभी आईटी ने छापेमारी कर पैसा जब्त किया है उन्होंने यह नहीं कहा कि यह पैसा अवैध है। ऐसे में जब मुझे आईटी बुलाएगी तो मैं एक-एक पैसे का हिसाब दूंगा।