Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra In Jharkhand : झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए गोड्डा पहुंचे हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में कहा कि मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि जब अडानी जैसे लोगों के लाखों करोड़ों रुपये माफ होते हैं तो नरेंद्र मोदी किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ करते हैं। आखिर किसानों ने क्या गलती की है? देश में किसानों, आदिवादियों, दलितों और मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है।
यह भी पढे़ं : ‘मोहब्बत की दुकान’ का वीडियो वायरल, क्या बोले Rahul Gandhi
Congress and its allies will open Mohabbat Ki Dukaan across country: Rahul Gandhi in Jharkhand
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/PwuhLl8fXp#RahulGandhi #Congress #BharatJodoNyayYatra #Jharkhand pic.twitter.com/MaydvrRVPZ
— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2024
पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नफरत फैलाती है। पूरे देश में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोलेगी। वायनाड सांसद ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपाइयों के दिलों में मौजूद नफरत और डर के खिलाफ है। इसे लेकर हमने 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। नारा दिया गया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।
#WATCH | Godda, Jharkhand: Congress MP Rahul Gandhi says, "When crores of rupees of people like Adani can be waived off, then why is PM Modi not waiving off the loans of farmers? What mistakes have the farmers made?…" https://t.co/wRniKt3ppm pic.twitter.com/3MBT6bgxk1
— ANI (@ANI) February 3, 2024
सबको एकजुट करने आए हैं : राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी भी नफरत क्यों ना फैलाए, लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी दल पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलते रहेंगे। हम सभी को एकजुट करने के लिए आए हैं। आपको बता दें कि 14 जनवरी को इंफाल से निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी।