Chaibasa IED Blast: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा (माओवादी) की ओर से लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष शेखर ने बताया कि रेंगराहातु के बंगलासाई टोला का रहने वाला 10 साल का बच्चा तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए रोलाब्रुपी जेंगागड़ा जंगल गया था। जंगल में माओवादियों की ओर से लगाए गए IED की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई।
चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट किया था: चाईबासा पुलिस, झारखंड
(तस्वीरें: चाईबासा पुलिस) pic.twitter.com/GZghrZQ49n
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2023
एसपी बोले- माओवादियों ने कायराना हरकत को दिया अंजाम
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ समेत सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया। एसपी ने इस घटना को माओवादियों की ओर से हताशा में की गई कायराना हरकत करार दिया और कहा कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।
जनवरी से अब तक IED की चपेट में आकर 5 ग्रामीणों की मौत
इस साल जनवरी से अब तक जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए IED ब्लास्ट में दो बुजुर्ग महिला समेत 5 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
आशंका जताई जा रही है कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था। जिला पुलिस ने सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर के साथ मिलकर इस साल जनवरी से प्रतिबंधित माओवादी संगठनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था।