पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन व चुनावी रणनीतिक कार्यों से इन दिनों जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का तूफानी दौरा इन सभी राज्यों मे जारी है.
हैदराबाद प्रेस क्लब मे स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान नवनीत चतुर्वेदी ने बताया कि इन दिनों सभी चुनावी राज्यों से सैकड़ों उम्मीदवारों ने जनता पार्टी से टिकट हेतु संपर्क किया है. ये वो लोग है जिन्हे अब इस अंतिम समय मे अपनी पार्टी भाजपा कांग्रेस बीआरएस वगैरह से टिकट नहीं मिल पाई है.
पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या जनता पार्टी इन बागी उम्मीदवारों को टिकट देगी
इस सवाल के जवाब मे नवनीत चतुर्वेदी का कहना है कि जनता पार्टी का इतिहास सिद्धांत व नैतिकता का रहा है, हम इन बागी उम्मीदवारों के भरोसे चुनाव लड़ने नहीं बैठे है, ये बागी उम्मीदवार अनुशासित नहीं है औऱ न अपनी पार्टी के प्रति वफादार है, ये वर्षो से जिस पार्टी मे रहे जिनकी वजह से इनकी पहचान बनी यदि आज ये उन्हें छोड़ रहे है तो ये तमाम बागी चुनाव बाद जनता पार्टी मे नहीं रुकेंगे ये हमारे भी सगे नहीं हो सकते हैं.
जनता पार्टी अपने दम पर अपने स्वयं के कैडर पर भरोसा रखते हुए चुनाव मे उतरना पसंद करेगी
चतुर्वेदी का कहना था कि जनता पार्टी के संस्थापक लोकनायक जयप्रकाश नारायण राजनीति मे शुचिता पारदर्शिता व चुनाव प्रक्रिया मे सुधार के पक्षधर रहे थे, हम उनकी विरासत को संजो कर आज पुनः आगे बढ़ा रहे हैं तो हम अपने आदर्शो से समझौता क्षणिक लाभ हेतु नहीं करेंगे.