पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन में शुक्रवार को अचानक नदियों में भीषण बाढ़ आ गई। इसके बाद प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया। बता दें कि मेंढर के मुख्य बाजार से निकलने वाली नदी में जलस्तर एकदम से बढ़ गया जिसके बाद दोनों जगह से आवाजाही बंद कर दी गई।
फंसे रहे कई लोग
मेंढर से पुंछ जाने वाला मार्ग इलाके में सैकड़ों की तादाद में लोग फंसे रहे। वहीं प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि पीछे से पानी का बहाव तेज है। ऐसे में नदी के पास ना जाएं और ना ही पानी के दौरान पुल को पार करने का प्रयास करें। जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से भी लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को जानकारी दी जा रही है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पुलिस दल के साथ लोगों की भीड़ को हटाया।