IT Raid In Up: उत्तर प्रदेश में बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ 22 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की। यह कार्रवाई लखनऊ, नोएडा, कानपुर समेत दिल्ली में होना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के कई विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी विभाग के निशाने पर थे। कुछ बड़े ठेकेदारों के खिलाफ भी छापेमारी हो रही है। वहीं एक ही स्थान पर कई वर्षों से जमे अधिकारियों और कर्मचारियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है।
दो माह पहले भी हुई थी IT विभाग की कार्रवाई
आपका बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने करीब दो माह पहले भी छापामार कार्रवाई की थी। तब कई ठेकेदार और कारोबारियों पर गाज गिरी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों का काला धन बरामद किया था। इसके बाद प्रदेश के विभागों में तैनात ब्यूरोक्रेट्स रडार पर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड और प्राइवेट सेक्टर के कई संस्थान इसमें शामिल हैं।
लखनऊ- UP में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर एक साथ इनकम टैक्स का छापा, लखनऊ,कानपुर समेत दिल्ली में चल रही है रेड। pic.twitter.com/bB9L8WZMg5
— News24 (@news24tvchannel) August 31, 2022
---विज्ञापन---
ऑपरेशन को ‘बाबू साहब पार्ट-2’ दिया गया है नाम
इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी की कार्रवाई जारी है। मामले में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ की गई है। इसमें वह कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं, जो कई वर्षों से एक ही जिले में जमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस ऑपरेशान का नाम बाबू साहब पार्ट-2 रखा गया है। इससे पहले जून में विभाग की ओर से बाबू साहब पार्ट-1 के तहत कार्रवाई की गई थी।