---विज्ञापन---

Electric Double Decker Bus: भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लॉन्च हुई, देखें Photos

मुंबई: अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी ने नई EiV 22 डबल डेकर ई-बस को आज लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक बस की लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक बस बाजार में स्विच मोबिलिटी ने अपनी पहुंच का विस्तार किया है। लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। ---विज्ञापन--- नितिन […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 18, 2022 17:03
Share :

मुंबई: अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) की सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी ने नई EiV 22 डबल डेकर ई-बस को आज लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक बस की लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक बस बाजार में स्विच मोबिलिटी ने अपनी पहुंच का विस्तार किया है। लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा कि आज मुंबई में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। वहीं, लॉन्चिंग के बाद दो दो इलेक्ट्रिक बसें बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम के बेड़े में शामिल हो गईं।

---विज्ञापन---

भारत की पहली इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बस है EiV 22 

लॉन्चिंग पर बताया गया कि EiV 22 भारत की पहली इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बस है। एक बार चार्ज करने पर यह 250 किलोमीटर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि BEST ने विभिन्न चरणों में 900 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ठेका दिया है। इनमें से 450 बसें मार्च 2023 तक और बाकी 450 बसें बाद में मिलने की उम्मीद है। डबल डेकर बस में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जिसमें निचले डेक में लोग खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे। बस लेटेस्ट सुरक्षा फीचर से भी लैस होगी।

2025 तक BEST की ये है योजना

जानकारी के मुताबिक, BEST की योजना है कि 2025 तक बेड़े में सभी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। BEST ने मुंबई में प्रीमियम एप आधारित परिवहन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके मुताबिक, यात्री एप के जरिए अपनी सीटें बुक करा सकेंगे। बता दें कि अशोक लीलैंड के इलेक्टिक व्हीकल विंग ने कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक में लगभग 75 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 18, 2022 05:01 PM
संबंधित खबरें