Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गांव में प्रेमी और उसकी शादीशुदा प्रेमिका को परिवार वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उन्हें बीच गांव में पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीटा। रातभर पेड़ से बंधे रहने के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर दोनों को मुक्त कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रात में प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था उसके घर
घटना फिरोजाबाद के जसराना जिले की है। यहां के एक गांव में मंगलवार रात को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा है। दोनों रात में कमरे में थे। तभी किसी तरह से महिला के परिवार वालों को जानकारी हो गई। परिवार वालों ने दोनों को मौके पर ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। दोनों की बुरी तरह से पिटाई लगाई। इसके बाद परिवार वालों ने महिला के हाथ-पैर बांध कर पटक दिया और प्रेमी को पेड़ से बांध दिया। फिर से दोनों को पीट।
पुलिस ने सुबह गांव में पहुंचकर दोनों को मुक्त कराया
आरोप है कि दोनों रातभर परिवार वालों ने बांधे रखा। बुधवार सुबह गांव में से किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी संख्या में फोर्स गांव में पहुंच गया। उन्होंने पेड़ से बंधे प्रेमी और हाथ-पैर बंधी महिला को मुक्त कराया। जानकारी के मुताबिक महिला के तीन बच्चे हैं। दोनों रात में कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने दोनों को मुक्त कराकर और महिला के परिवार वालों समेत सभी को थाने ले आई। पुलिस अब सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में किसी भी ओर से तहरीर नहीं दी गई है।