---विज्ञापन---

हिमाचल

Himachal Pradesh: मंडी में सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 5 की मौत, 20 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के मसेरन इलाके खाई में बस गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने बचाव कार्य में जुट गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 24, 2025 12:53

हिमाचल प्रदेश की मंडी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बस के खाई में गिरने से हुआ है। इस मामले में प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया है। वहीं, सभी के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

---विज्ञापन---

कब हुआ हादसा? 

यह हादसा सुबह के समय मंडी के मसरेन मोड़ पर हुआ। खबर के मुताबिक, बस मोड़ से अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां के स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को बिलासपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में 3 महिलाओं की मोत हो चुकी है और 2 लोगों की भी मौत हुई है। 

ये भी पढ़ें- टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों यात्रियों की जान! ब्रिज पर पहुंची ट्रेन, ढह गई पुल की नींव, देखें वीडियो

First published on: Jul 24, 2025 11:58 AM