हिमाचल प्रदेश की मंडी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 की मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा बस के खाई में गिरने से हुआ है। इस मामले में प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया है। वहीं, सभी के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
Mandi, Himachal Pradesh | Five dead as bus falls into a gorge near Maseran area of Sarkaghat Sub-Division, approximately 60 kilometres from Mandi town. Around 20 people have been injured in the incident. All injured are being treated at the Sarkaghat hospital, with several… pic.twitter.com/We1oKp651w
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 24, 2025
The tragic bus accident near Tarangla (Maseran) in Sarkaghat sub-division of Mandi district has deeply saddened us. The loss of five lives — including three women and two men — in the crash involving an HRTC passenger bus is heartbreaking. We extend our heartfelt condolences to… pic.twitter.com/4E4tLEiRwy
— Anirudh Singh (@anirudhsinghMLA) July 24, 2025
कब हुआ हादसा?
यह हादसा सुबह के समय मंडी के मसरेन मोड़ पर हुआ। खबर के मुताबिक, बस मोड़ से अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां के स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को बिलासपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में 3 महिलाओं की मोत हो चुकी है और 2 लोगों की भी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों यात्रियों की जान! ब्रिज पर पहुंची ट्रेन, ढह गई पुल की नींव, देखें वीडियो