Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार देर रात करेरी झील में फंसे 26 पर्यटकों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और मैक्लोडगंज पुलिस ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सभी पर्यटक यहां फंस गए थे।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि रविवार रात 10 बजे मैक्लोडगंज पुलिस ने भारी बारिश के कारण करेरी झील क्षेत्र में फंसे लगभग 26 लोगों को बचाया। इसी तरह की सूचना भागसुनाग-नड्डी ट्रेक से भी मिली थी और रविवार रात को भी वहां से कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया था।
At around 10pm last night, we rescued around 26 persons in the Kareri Lake area who were stranded due to heavy rain. We also got the same information from Bhagsunag-Naddi trek and a few persons were rescued from there as well on Sunday evening: SP Kangra Shalini Agnihotri to ANI… https://t.co/8tHj09WMvx pic.twitter.com/xMZkpFf30q
— ANI (@ANI) June 19, 2023
---विज्ञापन---
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रविवार रात करीब 10 बजे करेरी झील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फंसे करीब 26 लोगों का रेस्क्यू किया गया। उन्होंने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें भागसुनाग-नड्डी ट्रेक से भी यही जानकारी मिली और रविवार शाम को भी कुछ लोगों को वहां से बचाया गया।
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में चतरू और डोर्नो नाला क्षेत्रों के बीच भूस्खलन की सूचना मिली थी। एचपी-स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की रिपोर्ट में कहा गया है, “डीईओसी लाहौल स्पीति ने चतरू और दोर्नी नाला, सब डिवीजन लाहौल, जिला लाहौल स्पीति के बीच भूस्खलन की घटना की सूचना दी है।”
गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूस्खलन के कारण NH-505 अवरुद्ध हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को दोबारा सुचारू करने में करीब 10 घंटे लग गए। उन्होंने बताया कि एनएच-505 (सामदू-काजा-ग्रम्फू) मार्ग भी जाम हो गया था जिसकी मरम्मत में करीब 12 घंटे लग गए थे।