---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को मिलेगी हाईटेक बिजली सप्लाई, तीन नए केंद्र होंगे शुरू

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बढ़ती आबादी और बुनियादी सुविधाओं की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में तीन नए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बनाने जा रहा है. इनमें से बादलपुर उपकेंद्र का शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा जबकि पतवाड़ी और शाहबेरी में उपकेंद्रों के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 20, 2025 20:24

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बढ़ती आबादी और बुनियादी सुविधाओं की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में तीन नए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बनाने जा रहा है. इनमें से बादलपुर उपकेंद्र का शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा जबकि पतवाड़ी और शाहबेरी में उपकेंद्रों के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए है. इन उपकेंद्रों के निर्माण से शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बिजली सप्लाई में सुधार होगा.

टेंडर प्रक्रिया पूरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बादलपुर उपकेंद्र की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इस परियोजना पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उपकेंद्र से अच्छेजा, सादोपुर, बादलपुर और आसपास की कॉलोनियों को स्थायी बिजली आपूर्ति मिल सकेगी.

---विज्ञापन---

पतवाड़ी और शाहबेरी में प्रस्तावित उपकेंद्र

पतवाड़ी और शाहबेरी क्षेत्र में उपकेंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसे जल्द ही सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी के लिए को भेजा जाएगा. गर्मी के मौसम में ट्रिपिंग, वोल्टेज ड्रॉप और बिजली कटौती की समस्या खासकर इन क्षेत्रों में बार-बार देखने को मिलती है. इन उपकेंद्रों के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई सेक्टरों और गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

बिजली संकट से मिलेगी राहत

तेजी से बढ़ते शहरीकरण और औद्योगीकरण के चलते ग्रेटर नोएडा में बिजली की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. गर्मियों में ट्रिपिंग और लोड शेडिंग जैसी समस्याएं आम हो जाती है. नए उपकेंद्रों के निर्माण से इस संकट से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

क्या बोले सीईओ ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि नए सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. बादलपुर उपकेंद्र का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए है. कुल 3 नए उपकेंद्र बनकर तैयार होंगे.

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: Audi-मर्सिडीज के नए मॉडल करेंगे आकर्षित, इलेक्ट्रिक वाहनों की भी दिखेगी झलक

First published on: Sep 20, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.