---विज्ञापन---

हरियाणा

कौन थीं राधिका यादव? गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, रील बनाने से नाराज थे पिता

Radhika Yadav Shot Dead: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पिता ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। राधिका यादव के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उन्हें तीन गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 10, 2025 22:03
Tennis player Radhika Yadav, Radhika Yadav Shot Dead।
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या।

हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश सोसायटी सुशांत लोक में गुरुवार (10 जुलाई) को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका राधिका यादव राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं और गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहती थीं। पिता ने अपनी बेटी पर 5 गोलियां चलाईं। इनमें से तीन गोली उसे लगीं। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कौन थीं राधिका यादव?

राधिका यादव का जन्म 23 मार्च, 2000 को हुआ था और वह ITF युगल में शीर्ष 200 में थीं। राधिका यादव एक उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं और कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई ITF और WTA टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही थी। राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची थीं। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका यादव की अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी।  राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी है। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था। राधिका एक टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं, जहां वह दूसरे बच्चों को टेनिस सिखाती थीं।

---विज्ञापन---

क्या थी हत्या की वजह?

25 वर्षीय राधिका यादव की गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित उनके घर में दोपहर के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि राधिका के पिता अपनी बेटी की इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत से परेशान थे। पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा रील बनाने से नाराज थे। फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है। हालांकि, राधिका की हत्या क्यों की गई? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने उनके पिता द्वारा इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कारण घर में तनाव पैदा हुआ था। उन्होंने बताया कि राधिका के पिता भड़क गए और उन्होंने उसे गोली मार दी।

---विज्ञापन---

First published on: Jul 10, 2025 08:36 PM

संबंधित खबरें