---विज्ञापन---

हरियाणा

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बदल गई कहानी, FIR रिपोर्ट झूठी, सामने आई मौत की असली वजह

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव के पिता दीपक यादव को गुरुग्राम की एक अदालत ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है, लेकिन अब राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने से पूरी कहानी बदलती नजर आ रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 11, 2025 18:56
Radhika Yadav and Her Father Deepak Yadav।
टेनिस स्टार राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा। फोटो क्रेडिट (Facebook/ANI)

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-57 के सुशांत लोक फेज-2 में गुरुवार को करीब 11.30 बजे महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि टेनिस खिलाड़ी के एकेडमी चलाने और सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ में गोली मार दी। इसके बाद राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसने FIR में पिता द्वारा कबूल की गई बात को गलत साबित कर दिया है।

क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में?

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक राधिका को सीने पर 4 गोलियां मारी गई हैं, जबकि पुलिस की FIR में कहा गया था कि आरोपी पिता ने पीछे से तीन गोलियां मारी थीं। इंडिया टुडे के मुताबिक, सरकारी अस्पताल के बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने पुष्टि की है कि राधिका को 4 गोलियां मारी गईं और सभी गोली के निशान उसके सीने पर पाए गए हैं। डॉ. माथुर ने बताया कि सभी गोलियां शरीर से निकाल ली गई हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, एक गोली आर-पार निकल गई थी, जिससे दो जगहों पर जख्म हो गए, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। पोस्टमार्टम में कुल चार गोली के जख्मों की पुष्टि हुई है।

---विज्ञापन---

गुरुग्राम में अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद राधिका की डेडबॉडी उसके परिवार को सौंप दी गई है। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का पार्थिव शरीर हरियाणा के गुरुग्राम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।

टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज थे पिता, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी। राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने पुलिस को बताया कि जब यह घटना हुई उस वक्त उन्होंने एक ‘जोरदार विस्फोट’ सुना और पहली मंजिल पर पहुंचे, जहां दीपक और उनका परिवार रहता था। राधिका के चाचा गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उसी घर की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। मंजू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने बस इतना बताया कि उन्हें बुखार था और वो अपने कमरे में आराम कर रही थी। साथ ही मंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का चरित्र एकदम साफ था।

गांव वालों के तानों से परेशान था आरोपी दीपक

टेनिस अकादमी खोलने के बाद राधिका के पिता नाराज हो गए थे। उनका कहना था कि गांव में जब वह कभी निकलते हैं तो लोग उसे बेटी की कमाई खाने संबंधी बात कहते हैं। इस बात को लेकर दीपक काफी परेशान थे। बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा चल रहा था। गुरुवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका को गोली मार दी।

म्यूजिक वीडियो आया सामने

सूत्रों के मुताबिक, राधिका यादव का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा भी उसके पिता को पसंद नहीं थी। राधिका के मर्डर के बाद एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, इसका टाइटल ‘कारवां’ है। इसमें राधिका नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इस वीडियो का किसी तरह हत्या से संबंध है।

First published on: Jul 11, 2025 06:56 PM

संबंधित खबरें