---विज्ञापन---

Jhajjar Vidhansabha Seat Result Live Updates: गीता भुक्कल 9499 वोटों से जीतीं, कप्तान बिरधाना हारे

Jhajjar Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार झज्जर सीट पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर दिखी। इस सीट से एंटी इनकंबेंसी का लाभ कांग्रेस को मिल गया। पार्टी प्रत्याशी गीता भुक्कल जीत गई हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 8, 2024 17:48
Share :
LIVE Haryana Jhajjar assembly constituency result 2024
LIVE Haryana Jhajjar assembly constituency result 2024

LIVE Jhajjar Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: झज्जर विधानसभा सीट पर इस बार तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर रही। झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने 9499 वोटों से जीत दर्ज की है। उनको 57674 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के कप्तान बिरधाना को 48175 वोट मिले। INLD-BSP गठबंधन ने यहां से धर्मबीर सिंह, JJP-ASP ने नसीब सोनू को टिकट दिया था। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां से महेंद्र दहिया व कांग्रेस ने मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल पर दांव खेला था। जयदीप RPI (A), कप्तान बिरधाना भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे। पिछले चुनाव में गीता भुक्कल अच्छे मार्जिन से जीती थीं। कांग्रेस ने उन पर फिर से भरोसा जताया था। भरोसा कायम रहा। 2019 में गीता भुक्कल को 46480 और बीजेपी कैंडिडेट राकेश कुमार को 31481 वोट मिले थे।

जीत का अंतर 14999 वोटों का रहा था। वहीं, जेएनजेपी कैंडिडेट नसीब कुमार भी 24445 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे। गीता भुक्कल यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं। जो 2009 से जीतती आ रही हैं। 2009 में उन्होंने सबसे पहले इनेलो कैंडिडेट कांता देवी को 27783 वोटों से मात दी थी। तब गीता भुक्कल को 48806 वोट मिले थे। इसके बाद 2014 के चुनाव में इनेलो के साधुराम को 26584 वोटों से संतोष करना पड़ा था। तब गीता भुक्कल को 51697 वोट मिले थे। इस बार जीत का अंतर 25113 वोटों को रहा था। इस बार गीता भुक्कल चौथी बार जीतकर रिकॉर्ड बना चुकी हैं।

---विज्ञापन---

1967 में झज्जर में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। तब निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां से जीत दर्ज की थी। इस विधानसभा का हरियाणा की सियासत में अहम रोल रहा है। 1977 में झज्जर को रोहतक से अलग कर जिले का दर्जा दिया गया था। स्‍टार क्रिकेटर रोहित शर्मा, कुश्‍ती चैंपियन बजरंग पूनिया, पूर्व मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर, ऐशियन गेम्‍स कांस्‍य पदक विजेता नवीन कुमार और पूर्व सेनाध्‍यक्ष दलबीर सिंह सुहाग मूल रूप से झज्जर के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 08, 2024 04:47 AM
संबंधित खबरें