---विज्ञापन---

हरियाणा

ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा का अरमान हुआ गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में हिसार से गिरफ्तार किया गया था। हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं, राष्ट्रविरोधी तत्वों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने और जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 18, 2025 23:02
Arman arrested, Nuh DSP Ajaib Singh।
पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में हरियाणा का अरमान गिरफ्तार।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के नूंह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अरमान पुत्र जमील, निवासी गांव राजाका, थाना नगीना, नूंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ देशद्रोह की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अरमान पर भी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने और जासूसी करने का आरोप है।

नूंह के डीएसपी ने दी ये जानकारी

इस मामले में नूंह के डीएसपी अजायब सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नगीना पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर 16 मई को अरमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वह भारत-पाक संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दे रहा था। फिलहाल वह रिमांड पर है और हम उससे सूचना एकत्र कर रहे हैं। हमारे पास सबूत हैं और हम अपनी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।

---विज्ञापन---

सामने आईं चौंकाने वाली बात

डीएसपी ने बताया कि ‘कुछ इनपुट मिलने पर हमने अरमान को अरेस्ट किया है। उसकी उम्र 24 से 25 साल है। वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। उसके पास से कुछ मोबाइल जब्त किए गए हैं। इसके जरिए और भी संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।’ अरमान के मोबाइल फोन की जांच में पाकिस्तान के 92 सीरीज वाले नंबरों से चैट, कॉल लॉग, फोटो और वीडियो मिले हैं। विशेष रूप से, डिफेंस एक्सपो 2025 की तस्वीरें और सैन्य गतिविधियों से संबंधित अन्य सामग्री पाई गई, जो उसने पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थी। सूत्रों के मुताबिक, अरमान ने सैन्य ठिकानों, डिफेंस कार्यक्रमों और संभावित सैन्य गतिविधियों की लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी, जो सामरिक दृष्टि से काफी संवेदनशील थी।

ये भी पढ़ें:- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में नया खुलासा, पाकिस्तानी सीएम मरियम नवाज का लिया था इंटरव्यू

---विज्ञापन---

कौन है अरमान?

अरमान नूंह के गांव राजाका का रहने वाला है। अरमान के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं और वो भी पाकिस्तान आया-जाया करता है। यहां तक कि दिल्ली में हुई पाकिस्तान हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी में भी वह शामिल हुआ था। अरमान, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात अधिकारी दानिश को मोबाइल सिम भी भेजा करता था और खुफिया जानकारी भी उसके साथ शेयर करता था। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि अरमान का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।

ज्योति मल्होत्रा पर भी पाक के लिए जासूसी का आरोप

बता दें कि इससे पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। ज्योति पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया सैन्य जानकारी भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है।

ये भी पढ़ें:- ‘जब पहलगाम हमला हुआ तब पाकिस्तानी हाई कमीशन दानिश के संपर्क में थी ज्योति’, हरियाणा पुलिस का बड़ा खुलासा

First published on: May 18, 2025 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें