---विज्ञापन---

सीएम समेत दिल्ली में डटे हरियाणा के तीन मंत्री, मलाईदार महकमों के लिए लॉबिंग तेज

Haryana Political News: हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों में विभागों को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी फिलहाल दिल्ली में हैं। वहीं, सरकार के 3 मंत्री भी राजधानी में डेरा डाले हुए हैं। मामले के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 19, 2024 18:47
Share :
Haryana CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony

Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद अब मंत्रियों में विभागों को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। अपने लिए पसंदीदा महकमों को लेकर नए मंत्री राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा 3 मंत्री दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सीएम नायब सैनी राजधानी में कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर चुके हैं। राव नरबीर, गौरव गौतम और रणबीर गंगवा भी दिल्ली में आज सुबह सीएम सैनी से भेंट कर चुके हैं। इस दौरान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे थे।

अर्जुन मेघवाल से मिले सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी की आज सुबह केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी भेंट हुई है। सीएम ने इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा की है। 18 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम ने कैबिनेट बैठक ली थी। जिसके बाद वे दिल्ली चले गए थे। बताया जा रहा है कि सैनी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मिले हैं। माना जा रहा है कि यहां मंत्रियों के विभागों को लेकर बातचीत हुई है। एक या दो दिन में मंत्रियों को विभाग अलॉट किए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:श्रुति चौधरी कौन? पूर्व CM बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को संभाला, नायब सरकार में बनीं मंत्री

बताया जा रहा है कि सबसे सीनियर माने जाने वाले अनिल विज को इस बार गृह जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय नहीं सौंपा जाएगा। नए मुख्यमंत्री सैनी अपने पास ही गृह, वित्त और ग्राम विकास विभाग रख सकते हैं। वहीं, मनोहर सरकार की बात करें तो विज के पास हेल्थ और होम जैसे अहम विभाग थे। माना जा रहा है कि विज को शहरी निकाय या एजुकेशन जैसे विभाग दिए जा सकते हैं। इससे पहले थानेसर के पूर्व विधायक रहे सुभाष सुधा के पास इन विभागों की जिम्मेदारी थी। इस बार विपुल गोयल को उद्योग और वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

---विज्ञापन---

श्रुति को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

वहीं, महिपाल ढांडा को कृषि जैसा अहम विभाग दिया जा सकता है। श्रुति चौधरी को कराधान और आबकारी जैसा अहम विभाग मिल सकता है। वहीं, श्याम सिंह राणा को सहकारिता विभाग दिया जा सकता है। महिला और बाल विकास विभाग इस बार अटेली से जीतकर आईं आरती राव को मिल सकता है। राव नरबीर को PWD मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, कृष्ण पंवार को जेल विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। रणवीर गंगवा को पंचायत विभाग मिलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:राव इंद्रजीत की लाडली आरती राव कौन? पहली बार बनीं विधायक

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 19, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें