---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा में भाजपा नेता से डीएसपी को मांगनी पड़ी माफी, बस इतना था ‘गुनाह’, देखें वीडियो

हरियाणा के सिरसा से एक नेता द्वारा पुलिस का मनोबल गिराने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की सैनी सरकार पर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सत्ता का नशा और अहंकार भाजपा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। 

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 28, 2025 23:33
BJP leader Manish Singla and DSP Jitendra Rana
भाजपा नेता मनीष सिंगला और डीएसपी जितेंद्र राणा ।

हरियाणा के सिरसा से एक नेता द्वारा खाकी का मनोबल गिराने का मामला सामने आया है। दरअसल, सिरसा में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम से भाजपा नेता और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल गनेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला को डीएसपी जींद जितेंद्र राणा द्वारा बाहर कर दिया गया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

भाजपा नेता ने डीएसपी से मंगवाई माफी

कार्यक्रम से निकाले जाने के बाद भाजपा नेता मनीष सिंगला नाराज हो गए और डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा से माफी मांगने को कहा। मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएसपी जितेंद्र राणा ने भाजपा नेता मनीष सिंगला के घर जाकर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा और भाजपा नेता मनीष सिंगला नजर आ रहे हैं, जहां डीएसपी भाजपा नेता से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो भाजपा नेता मनीष सिंगला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी किया है।

---विज्ञापन---

डीएसपी ने मांगी माफी

इस वीडियो में पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला के साथ मेरे द्वारा किया गया व्यवहार जायज नहीं था। इसलिए मैं माफी मांगता हूं। वहीं, भाजपा नेता ने भी कहा कि डीएसपी द्वारा अनजाने में किए गए व्यवहार पर उन्होनें माफी मांग ली है। अब हमारे बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है।

कांग्रेस सांसद ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

डीएसपी द्वारा माफी मांगने के वीडियो को टैग करते हुए रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सत्ता का नशा और अहंकार भाजपा नेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। भाजपा नेता हरियाणा पुलिस के DSP से माफी मंगवा रहे हैं क्योंकि वो उनको CM के प्रोग्राम में पहचान नहीं पाए थे। मुख्यमंत्री के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं।’

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि बीते रविवार को सिरसा में मुख्यमंत्री सैनी साइक्लोथॉन यात्रा कार्यक्रम में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेश लाल के बेटे मनीष सिंगला भी पहुंचे थे, जहां जींद के डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। इस दौरान डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला को कार्यक्रम के स्टेज से बाहर निकाल दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और इस मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से इस बारे में कार्रवाई की मांग की।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 28, 2025 11:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें