Haryana Government Action On Burn Stubble Farmers : दिल्ली और आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में समस्या हो रही है। पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी हरियाणा सरकार को फटकार लगाई थी। इस पर नायब सिंह सैनी की सरकार ने पराली जलाने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला लिया।
हरियाणा के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया। अगर कोई किसान पराली जलाते हुए पाया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पराली जलाने वाले किसानों के कृषि रिकॉर्ड में रेड एंट्री की जाएगी, ताकि वे अगले दो सीजन के दौरान ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से मंडियों में अपनी फसल न बेच सकें।
यह भी पढे़ं : पराली जलाने वाले हो जाए सावधान, आप पुलिस की नजर में हैं, डीजीपी के निर्देश, आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई
Farmers who burn stubble an FIR should be registered against them and a Red entry should be made in their farm records restricting them from selling their crops in Mandis through the e-Kharid portal during the next two seasons, says the Department of Agriculture, Haryana pic.twitter.com/3wm3Jstatn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 18, 2024
सरकार ने लिए दो अहम फैसले
आपको बता दें कि धान की कटाई के बाद किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं, क्योंकि उन्हें खेत खाली करके उसमें गेहूं की बुवाई करनी पड़ती है। ऐसे में सरकार ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सख्ती बरती है। इसे लेकर सैनी सरकार ने दो अहम फैसला लिए हैं।
#WATCH | Chandigarh: On stubble burning, Haryana CM Nayab Singh Saini says, “… The farmers of Haryana are aware and I congratulate them because they were also praised by the Supreme Court. If a farmer burns stubble, then we will make him understand. We are also providing… pic.twitter.com/6RvvLdQBMd
— ANI (@ANI) October 18, 2024
यह भी पढे़ं : पराली पर SC ने कहा-कुछ मामलों पर अदालतें गौर कर सकती हैं और कुछ पर नहीं
सीएम सैनी ने किसानों की तारीफ की
इससे पहले पराली जलाने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के किसान जागरूक हैं और वे उन्हें बधाई देते हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी तारीफ की है। अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उसे पहले समझा जाएगा। सरकार सब्सिडी पर यंत्र भी उपलब्ध करा रही है। किसान बहुत जागरूक हैं और वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे।