भारी बारिश दिनों दिन आफत बनती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ में भी बारिश से भारी जलजमाव हो गया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बाढ़ से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। रिहायशी क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम बंद हो गया है। दिल्ली से सटे आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियो में चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। मारूति के स्टॉकयार्ड में खड़ी तकरीबन 300 गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं। उन्हें किसी भी तरह निकालना तक मुश्किल है। 7 दिनों से गाड़ियां पानी में डूबी हुई है। मारूति के स्टॉकयार्ड में आल्टो से लेकर वैगनआर, विटारा, बेजा और इन्विकटो तक खड़ी हुई है। पानी में डूबने से कारों में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बहादुरगढ़ के अलावा पूरे हरियाणा में यही हाल है। गुरुग्राम को तो जल जमाव के चलते जिदंगी बद से बदतर हो गई है।
गाड़ियों में खुले एयरबैग
स्टॉकयार्ड में खड़ी गाड़ियों में पानी खिड़की तक भर गया। कई गाड़ियों के सायरन बज उठे। वहीं कई कारों में पानी के दबाव के चलते एयरबैग तक खुल गए। किनारों पर खड़ी गाड़ियों के अंदर पानी भर गया। आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों ने बताया कि ये गाड़ियां स्थानीय शोरूम वालों की है। जब रात को पानी आया तो उन्होंने चौकीदार को सूचना दी लेकिन तब तक सभी गाड़ियां डूब चुकी थी और गाड़ियों के सायरन बज रहे थे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियां भी बंद हैं क्योंकि पानी भरा हुआ है और फिलहाल उनके पास कोई काम नही है।
यह भी पढ़ें: पंचकूला में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी कार पर गिरा पेड़, 6 बच्चे घायल
हरियाणा में 10 तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक के लिए हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के ज्यादातर जिले इससे प्रभावित होंगे। पिछले 10 दिनों से हरियाणा के कई जिलों में लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है। खेतों में धान और कपास की फसल डूब चुकी हैं। फसल खराब होने लगी है। हरियाणा में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश यमुना नगर, महेंद्र नगर और पंचकुला में दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Explainer: क्यों हर साल बारिश में डूब जाता है गुरुग्राम? ड्रेनेज सिस्टम ही नहीं ये है सबसे बड़ी वजह









