---विज्ञापन---

प्रदेश

मिलिए हरदोई के ’फकीर’ से जिसने जमीन के अंदर बना दिया 11 कमरों का मकान, सब हैरान

Hardoi Underground Palace: उत्तरप्रदेश के हरदोई में इन दिनों फकीर पप्पू बाबा का महल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। पप्पू बाबा का सपना था कि उनका स्वयं का घर हो, लेकिन पिता की मौत के मानो जैसे सब कुछ थम सा गया। उन्होंने जमीन के अंदर एक ऐसे घर का निर्माण किया जिसे देखने के […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Aug 30, 2023 14:37
Hardoi Underground Palace
इरफान उर्फ फकीर पप्पू बाबा

Hardoi Underground Palace: उत्तरप्रदेश के हरदोई में इन दिनों फकीर पप्पू बाबा का महल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। पप्पू बाबा का सपना था कि उनका स्वयं का घर हो, लेकिन पिता की मौत के मानो जैसे सब कुछ थम सा गया। उन्होंने जमीन के अंदर एक ऐसे घर का निर्माण किया जिसे देखने के लिए आज दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। उन्हें इस घर को बनाने में 12 साल लगे। उनकी इस कारीगरी को देखकर हर कोई उनका मुरीद हो रहा है। पप्पू का वास्तविक नाम इरफान है, लेकिन लोग इन्हें इसी नाम से जानते हैं।

दूर-दूर से घर देखने आ रहे लोग

इरफान के इस घर में 11 कमरे, सीढ़ियां, एक गैलरी और एक ड्राइंग रूम है। इरफान ने अपने इस घर का निर्माण 2011 में शुरू कराया था। इस घर में दीवारों पर की गई नक्काशी हर देखने आने वाले शख्स को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देती है। इरफान ने बताया कि घर बनान के दौरान वह केवल खाना खाने के लिए घर जाया करते थे।

---विज्ञापन---

बंजर जमीन को ऐसे बनाया उपजाऊ

इरफान ने बताया उन्होंने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्ण समर्पण दिखाया। लक्ष्य था ऐसे महल का निर्माण जो हर किसी को अचरज में डाल दे। इसके बाद सबसे पहले उन्होंने जगह की तलाश करनी शुरू की। जगह की तलाश पूरी होने के बाद उन्होंने वहां पर अंडरग्राउंड महल बनाने का विचार किया। यह इलाका बंजर था। बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए जमीन के अंदर से निकलने वाली मिट्टी का उपयोग किया। इससे जमीन खेती के लायक हो गई और वह किसान बनकर जीवन यापन करने लगे। इसके बाद उन्होंने वहां एक कुआं भी खुदवाया, लेकिन आस-पास के गुंडों ने उसे नष्ट कर दिया।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 30, 2023 02:37 PM

संबंधित खबरें