Noida News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का रियल एस्टेट बाजार 2025 में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. स्थिर आर्थिक माहौल, खरीदारों की बदलती प्राथमिकताओं और निजी निवेश के बढ़ते प्रवाह ने इस सेक्टर को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान की है. खासतौर पर आवासीय बाजार में बड़े स्पेसेज, लाइफस्टाइल आधारित समुदायों, वेलनेस सुविधाओं और भविष्य-उन्मुख डिजाइन की मांग ने ‘प्रीमियमाइजेशन’ की लहर को और तेज कर दिया.
सबसे बड़ा ग्रोथ हब बनकर उभरा
इस सकारात्मक माहौल में गुरुग्राम 2025 का सबसे बड़ा ग्रोथ हब बनकर उभरा है. बेहतर कनेक्टिविटी, विकसित हो रहे सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉर्पोरेट उपस्थिति ने इसे लक्जरी व प्रीमियम हाउसिंग के लिए देश के शीर्ष बाजारों में शामिल कर दिया है. द्वारका एक्सप्रेसवे, एसपीआर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, न्यू गुरुग्राम और सोहना जैसे प्रमुख कॉरिडोरों में पूंजी प्रशंसा और खरीदारों का भरोसा लगातार बढ़ा है.
गुरुग्राम में मांग का नया चेहरा आया सामने
गंगा रियल्टी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नीरज के मिश्रा ने 2025 को एनसीआर, विशेषकर गुरुग्राम के लिए “टर्निंग पॉइंट” बताया. उनके अनुसार खरीदार अब सिर्फ घर नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल-केंद्रित और वैल्यू-ड्रिवन विकल्प तलाश रहे हैं. सुविधाओं से परिपूर्ण, टिकाऊ और तकनीक-सक्षम आवास तेजी से प्राथमिकता बन रहे हैं. द्वारका एक्सप्रेसवे लगभग तैयार है और आने वाले महीनों में शहर के कनेक्टिविटी मैप को पूरी तरह बदल देगा. 2026 में उभरते माइक्रो-मार्केट्स में अवसर और भी व्यापक होंगे.
2026 में तेज इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी से आएगी मजबूती
रियल्टी विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2026 में बाजार की रफ्तार और बढ़ेगी. नई सड़कों, एक्सप्रेसवे, मेट्रो विस्तार और डिजिटल प्रक्रियाओं से पारदर्शिता बढ़ेगी, जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीयता व खरीदारी की गति तेज होगी. लाइफस्टाइल और वेलनेस-ओरिएंटेड विकास मॉडल आने वाले वर्षों में मुख्यधारा बनेगा. त्रेहान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सारांश त्रेहान ने बताया कि गुरुग्राम ने बिक्री, डिलीवरी और नए लॉन्च तीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. यह शहर अब आधुनिक रियल एस्टेट की धुरी बन गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दवा उद्योग की सबसे बड़ी प्रदर्शनी, इनोवेशन, आरएंडडी पर हो रहा मंथन










