Vadodara Bridge Collapse Update: 9 जुलाई को गुजरात के वडोदरा में गंभीरा पुल गिर गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 15 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं। अभी भी टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है।
बीते दिन हुआ था हादसा
वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल गिर गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 शवों को बरामद कर लिया गया है। अभी भी हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू किया जा रहा है। पुल की आज सुबह की ताजा तस्वीरें समने आई हैं, जहां पर पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है। वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया भी जगह का मुआयना करने के लिए पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा, नदी में गिरीं 3 गाड़ियां; 11 की मौत
#WATCH | Padra, Gujarat | Vadodara Collector Anil Dhameliya arrives at the site where the Gambhira bridge connecting Vadodara and Anand collapsed yesterday.
---विज्ञापन---As per the latest death toll, 11 bodies have been recovered so far. Rescue operation underway. pic.twitter.com/mbiRdeRBFt
— ANI (@ANI) July 10, 2025
लाखों लोग प्रभावित
यह पुल वडोदरा और आणंद को जोड़ने का काम करता है। इसके गिरने से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। दो जिलों का कनेक्शन टूटने से लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है। इस हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, बीते दिन रिपोर्ट्स सामने आई कि इस पुल को बहुत समय से मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। यह पुल करीब 43 साल पहले बनाया गया था, जो 100 गांवों के लोगों के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर आने जाने का जरिया था।
#WATCH | Padra, Gujarat | Morning visuals from the site of the collapse of the Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand.
As per the latest death toll, 11 bodies have been recovered so far. Rescue operation underway. pic.twitter.com/592u0QhiwZ
— ANI (@ANI) July 10, 2025
बढ़ गई संख्या
वडोदरा के गंभीर ब्रिज दुर्घटना मामले में लगातार दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF टीम को रेस्क्यू के दौरान एक और शव मिला है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
ये भी पढ़ें: कितना पुराना है वडोदरा में गिरा पुल? दो जिलों का टूटा कनेक्शन, 100 गांव प्रभावित