BJP Former Councillor Son Murder : गुजरात के वडोदरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बीजेपी नेता के बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना पुलिस के सामने हुई, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस हत्याकांड को लेकर भाजपा के नेताओं में काफी नाराजगी व्याप्त है। आइए जानते हैं कि कौन था बीजेपी का बेटा?
वडोदरा के नागरवाड़ा सरकारी स्कूल नंबर 10 के पास पैसे की उगाही के मामले में दो युवकों पर हमला हुआ। इसके बाद दोनों घायलों को एसएसजी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां दोनों युवकों के हालचाल जानने के लिए बीजेपी नेता रमेश राजा परमार अपने बेटे तपन के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस हमलावर बाबर पठान को गिरफ्तार करके अस्पताल ले आई।
यह भी पढ़ें : अहमदाबाद को मिलेगा नया लुक, सिंधु भवन में बनेगा न्यूयॉर्क जैसा टावर, जानिए क्या है योजना
पुलिस के सामने भाजपा नेता के बेटे की हत्या
एनएसजी अस्पताल में पुलिस के सामने फिर से मारपीट हो हुई। पुलिस बीच बचाव करती रही, तभी आरोपी बाबर पठान ने चाकू निकाला और बीजेपी नेता के बेटे पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भाजपा नेता के बेटे ने इलाज के दौरान अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : जिस शख्स की मौत पर बना रहे थे शोक वो जिंदा लौटा तो डरा परिवार
कौन था बीजेपी नेता का बेटा?
तपन बीजेपी के पूर्व पार्षद रमेश राजा परमार का इकलौता बेटा था। उसकी दो महीने बाद शादी होने वाली थी। तपन अस्पताल में भर्ती युवकों के इलाज के लिए रुका था। कुख्यात आरोपी बाबर पठान ने चाकू से तपन पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।