Newborn Gave New Life To 4 Children Few Hours After Birth: गुजरात के सूरत में पांच दिन के नवजात का ब्रेनडेड हो गया। इसके बाद नवजात के माता-पिता ने उसके अंगों को डोनेट कर दिया, जिससे चार मासूमों को नया जीवन मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजात के अंगों को जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के जरिए सबंधित अस्पतालों में भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि जन्म लेने के चंद घंटे बाद ही ऑर्गन डोनेट करने का भारत का पहला जबकि दुनिया का ये दूसरा मामला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात का 13 अक्टूबर को जन्म हुआ था। नवजात के चाचा व्रज संघानी ने बताया कि उनका परिवार सूरत के वालक पाटिया इलाके में रहता है। जन्म लेने के बाद बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। डॉक्टर ने बताया कि नवजात को वेंटिलेटर पर रखना होगा। बाद में पता चला कि बच्चे का ब्रेनडेड हो गया है। इसकी जानकारी के बाद नवजात के परिजन ने उसके ऑर्गन को डोनेट करने का फैसला किया।
बच्चे को बचाने के लिए 72 घंटे तक की गई जांच पड़ताल
बताया जा रहा है कि जन्म लेने के बाद बच्चे को करीब 72 घंटे तक निगरानी में रखा गया। पीडियाट्रिक डॉ. अतुल सेलडिया की देखदेख में नवजात का इलाज किया गया, उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टरों को कोई सफलता नहीं मिली। बच्चे के चाचा ने बताया कि ब्रेनडेड होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि आप इसके अंगों का दान कर सकते हैं, जिससे अन्य बच्चों को नया जीवन मिल सकता है। इसके बाद जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के गोंडलिया और विपुल तलाविया को मामले की जानकारी देकर बच्चे के ऑर्गन डोनेट कराए गए।
जीवनदीप फाउंडेशन के विपुल तलाविया के मुताबिक, जन्म लेने के चंद घंटे बाद अंगदान का भारत में ये पहला मामला है। उन्होंने बताया कि नवजात की किडनी, लीवर, आंखें और स्पीलन को डोनेट किया गया है। किडनी और स्पलीन IKRDC अहमदाबाद, दिल्ली के ILDS हॉस्पिटल में लीवर, जबकि आंखें लोक दृष्टि चक्षु बैंक को डोनेट की गई है।