---विज्ञापन---

बेटी को मिला बेस्ट गरबा अवॉर्ड… पिता को खौफनाक मौत, आयोजकों ने आखिर क्यों पीट-पीटकर ली जान?

Rajkot Porbandar Navratri Garba Winner Girl Father Beaten To Death: पोरबंदर पुलिस ने आयोजकों और उनकी पत्नियों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 25, 2023 14:05
Share :
MP Crime News
एमपी में युवक की पीट-पीट हत्या कर दी गई।

Rajkot Porbandar Navratri Garba Winner Girl Father Beaten To Death: राजकोट में 11 साल की एक बच्ची ने ‘बेस्ट गरबा’ का अवॉर्ड जीता लेकिन, थोड़ी देर बाद ये अवॉर्ड उसकी पिता की मौत का कारण बन गया। दरअसल, पोरबंदर शहर में नवरात्रि के मौके पर गरबा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कृपाली ओडेदरा नाम की लड़की ने गरबा के दो कैटेगरी के लिए अवॉर्ड जीता। थोड़ी देर बाद ही आयोजकों में शामिल करीब 6 लोगों ने लड़की के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद बच्ची घर पहुंची और अपनी मां माली के साथ आयोजन स्थल पर पहुंची। यहां माली को बताया गया कि उनकी बेटी ने एक ही अवॉर्ड जीता है। जब माली ने गरबा आयोजक राजू केसवाला से इसका विरोध किया और दो की जगह एक अवॉर्ड दिए जाने के बारे में पूछताछ करनी चाही, तो केसवाला ने धमकाते हुए कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता, क्योंकि कार्यक्रम खत्म हो गया है।

आयोजकों की पत्नियों ने दी जान से मारने की धमकी

माली के मुताबिक, इस दौरान उनके और राजू केसवाला के साथ तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद राजू केसवाला और सह-आयोजक राजा कुचड़िया की पत्नियां, माली के पास पहुंची और दोनों ने माली को तुरंत कार्यक्रम स्थल से जाने को कहा। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

माली ने बताया कि वो अपने बेटी के साथ रात करीब 1 बजे घर लौटी। पति को सारी बातें बताई और थोड़ी देर के लिए वो, पति के साथ घर के बाहर बैठ गई। करीब डेढ़ घंटे बाद चार बाइक पर सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडों से माली के पति सरमन की पिटाई शुरू कर दी। माली के मुताबिक, घर के बाहर पिटाई करने के बाद आरोपी मेरे पति को बाइक से जबरन आयोजन स्थल पर लेकर पहुंचे, फिर वहां भी उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।

आयोजकों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद मैंने पुलिस को पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सरमन को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक, अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद डॉक्टरों ने सरमन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने राजू केसवाला, राजा कुचड़िया, उनकी पत्नियों प्रतीक बोरानिया, रामदे बोखिरिया समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

First published on: Oct 25, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें