PM Narendra Modi Surat Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सूरत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। बता दें कि डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इमारत है जो कि 67 लाख वर्ग मीटर फैली है। इससे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने एक रोड शो भी किया।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi is being felicitated at the inauguration ceremony at the Surat Diamond Bourse
---विज्ञापन---PM Modi inaugurated the Surat Diamond Bourse. It will be the world’s largest and modern centre for international diamond and jewellery business pic.twitter.com/uB3pzQ8f1E
— ANI (@ANI) December 17, 2023
---विज्ञापन---
सूरत डायमंड बोर्स को 3500 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस इमारत का निर्माण फरवरी 2015 में शुरू हुआ था। सूरत दुनिया के 92 प्रतिशत हीरे का उत्पादन करता है। यहां देश विदेश से बड़े व्यापारी हीरे की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस बिल्डिंग के बनने से हीरा कारोबार को बूस्ट मिल सकता है। वहीं इस इमारत के निर्माण से डेढ लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। डायमंड बोर्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया आइये जानते हैं उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें।
1. उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 2 बड़े काम हुए हैं। एक तो सूरत मे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है तो वहीं दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी इमारत डायमंड बोर्स का उद्घाटन हुआ है।
Surat, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi says, "Today the people of Surat and the traders and businessmen here are getting two more gifts. Today itself the new terminal of Surat Airport has been inaugurated and the second big thing that has happened is that now Surat Airport… pic.twitter.com/5pDSupT4jX
— ANI (@ANI) December 17, 2023
2. पीएम मोदी ने कहा कि दुबई की उड़ान आज से ही शुरू हो रही है। वहीं बहुत ही जल्द हाॅन्गकाॅन्ग की उड़ान शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं। इससे टेक्सटाइल, स्टील समेत कई सेक्टर को फायदा मिलेगा।
3. पीएम ने कहा कि पूरे देश में आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट को यह बिल्डिंग जरूर देखनी चाहिए। पीएम ने कहा कि सूरत का डायमंड व्यापार 8 लाख लोगों को रोजगार दे रहा है अब डायमंड बोर्स से लोगों को रोजगार मिलने वाला है।
#WATCH | Surat, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "The Surat Diamond Bourse exhibits the capabilities of Indian designers, Indian designers, Indian materials and Indian concepts. This building is the symbol of New India's new strength and new resolve." pic.twitter.com/wbOVAir5Mg
— ANI (@ANI) December 17, 2023
4. पीएम ने कहा कि आज सूरत की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है।
5. पीएम ने कहा कि अभी डायमंड ज्वैलरी की निर्यात में हम दुनिया में नंबर 1 पर है। लेकिन जेम्स ज्वैलरी में भारत का हिस्सा महज 3.5 प्रतिशत है। इस इमारत के बनने के बाद जेम्स ज्वैलरी की दिशा में ओर भी नए अवसर खुलने वाले हैं।
#WATCH | Surat, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Today Surat is among the top 10 developing cities of the world. Surat's street food, skill development work, everything is amazing… Surat was once known as 'Sun City'. But today the people here, with their hard work… pic.twitter.com/pb36DZW9Ab
— ANI (@ANI) December 17, 2023
6. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। यह इमारत नए भारत की नई ताकत और नए संकल्प का प्रतीक है।
7. आज सूरत दुनिया के शीर्ष 10 विकासशील शहरों में से एक है। सूरत का स्ट्रीट फूड, कौशल विकास का काम, सब कुछ अद्भुत है। सूरत को कभी ‘सन सिटी’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज यहां के लोगों ने अपनी मेहनत से इसे ‘हीरा नगरी’ बना दिया है।