People got the news of diamonds scattered on the road: गुजरात के सूरत से बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कथित तौर पर बताया जा रहा है कि यहां के वराछा क्षेत्र में कई लोग भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। उसके बाद सड़क पर पड़े डायमंड को उठाने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों को पता चला कि एक व्यापारी का अनजाने में डायमंड से भरा पैकेट जमीन पर पर गिर गया है। इसके बाद वहां पर डायमंड ढूंढने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
जमीन पर पड़े मिले लोगों को हीरे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वराछा मिनीबजार में कई सारे लोग जमीन से कुछ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें से एक शख्स डायमंड की तलाश में सड़क पर झाड़ू भी लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि सड़क पर डायमंड गिरने की खबर मात्र अफवाह थी। वहां, किसी व्यक्ति का डुप्लीकेट डायमंड से भरा पैकेट गिर गया होगा, जिसे लोगों ने असली मान लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि सूरत के वराछा मिनीबाजार में राजहंस टावर के पास हीरे गिरने की चर्चा होने पर लोग उसकी तलाश में इकट्ठा हो गए।
देखिए वीडियो….
#સુરત વરાછા મિનિબજાર રાજહંસ ટાવર પાસે હીરા ઢોળાયાની વાત થતા હીરા શોધવા લોકોની ભીડ થઈ.
પ્રાથમિક સૂત્રો દ્વારા જાણવા મળેલ છે કે આ હીરા CVD અથવા અમેરિકન ડાયમંડ છે..#Diamond #Surat #Gujarat pic.twitter.com/WdQwbBSarl---विज्ञापन---— 𝑲𝒂𝒍𝒑𝒆𝒔𝒉 𝑩 𝑷𝒓𝒂𝒋𝒂𝒑𝒂𝒕𝒊 🇮🇳🚩 (@KalpeshPraj80) September 24, 2023
डायमंड की तलाश में सड़कों से लोग इकट्ठा करने लगे धूल
व्यापारी के खोए हुए हीरों की तलाश में बाजार की सड़कों पर घूम रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए। कुछ लोग इन कीमती डायमंड की तलाश में सड़कों से धूल इकट्ठा करने लगे। इस बारे में कई लोगों का कहना है कि ये ‘अमेरिकन डायमंड’ साड़ी और ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। जब लोगों ने जमीन पर पड़ी धूल और पत्थरों को इकट्ठा किया, तो उन्हें उसमें से असली डायमंड जैसा कुछ भी नहीं मिला।
किसी ने किया मजाक
वहीं, एक शख्स ने दावा किया कि उसे डायमंड मिला। हालांकि, उसने इसके साथ ही साफ किया कि ये डुप्लीकेट है और यह साड़ी और ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। किसी ने यह मजाक किया है ताकि लोगों का रिएक्शन लिया जा सके। बता दें कि गुजरात का सूरत शहर भारत की डायमंड कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है।