एक तरफ जहां देशभर में रामनवमी मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं पाकिस्तान से आए कुछ श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान से भारत आए श्रद्धालुओं का एक समूह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचा। इस दौरान उनका उत्साह देखने लायक था।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान से आए श्रद्धालु मंदिर के बाहर खड़े होकर “जय द्वारकाधीश” के जयकारे लगा रहे हैं। सभी श्रद्धालु बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। इनमें शामिल एक युवती ने बताया कि उन्हें भारत आने का वीजा उनके गुरु डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज की वजह से मिला, जो रायपुर के रहने वाले हैं।
साक्षी नाम की युवती, जो सिंध की रहने वाली है और कराची में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है, ने कहा,“हम बहुत खुश हैं कि हमें द्वारकाधीश के दर्शन करने का मौका मिला। हम खुद को धन्य और भाग्यशाली मानते हैं कि यहां आ सके। बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है।”
#WATCH | Gujarat | A group of devotees from Pakistan visited Dwarkadhish Temple, Devbhumi Dwarka and offered prayers. pic.twitter.com/wunRzt10bZ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 5, 2025
भारत और पाकिस्तान के माहौल के अंतर को लेकर पूछे गए सवाल पर साक्षी ने कहा, “वहां भी अच्छा माहौल और भाईचारा है और यहां भी बहुत अच्छा लग रहा है। सभी लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं।” वहां मौजूद सभी पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए और दर्शन के बाद उनका उत्साह और भी अधिक देखने लायक था।
द्वारकाधीश मंदिर के बारे में जानकारी
ऐसा माना जाता है कि द्वारकाधीश मंदिर की स्थापना भगवान कृष्ण के परपोते वज्रनाभ ने लगभग 2500 वर्ष पूर्व की थी। यह एक प्राचीन मंदिर है जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार किया गया है। यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए 50 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।
#WATCH | Gujarat | One of the devotees says, “We are very happy to be here…and offer prayers at Dwarkadhish Temple…there is brotherhood on both the sides and we are feeling obliged to be here…” https://t.co/ZLyNGuXsRy pic.twitter.com/8k9xCb49x6
— ANI (@ANI) April 5, 2025
मंदिर परिसर में कई अन्य छोटे-छोटे मंदिर भी स्थित हैं। इसका शिखर 43 मीटर ऊंचा है और उस पर 52 गज कपड़े से बना एक भव्य झंडा लहराता है, जो अरब सागर से आती हवा से हर समय फहराता रहता है।