---विज्ञापन---

गुजरात

द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने पहुंचे पाकिस्तानियों में जबरदस्त उत्साह, लड़की बोली- यहां आकर धन्य हो गए

रामनवमी से पहले पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर खुद को भाग्यशाली बताया। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और भारत में मिले माहौल की तारीफ की।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 5, 2025 23:02

एक तरफ जहां देशभर में रामनवमी मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं पाकिस्तान से आए कुछ श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान से भारत आए श्रद्धालुओं का एक समूह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचा। इस दौरान उनका उत्साह देखने लायक था।

समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान से आए श्रद्धालु मंदिर के बाहर खड़े होकर “जय द्वारकाधीश” के जयकारे लगा रहे हैं। सभी श्रद्धालु बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। इनमें शामिल एक युवती ने बताया कि उन्हें भारत आने का वीजा उनके गुरु डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज की वजह से मिला, जो रायपुर के रहने वाले हैं।

---विज्ञापन---

साक्षी नाम की युवती, जो सिंध की रहने वाली है और कराची में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है, ने कहा,“हम बहुत खुश हैं कि हमें द्वारकाधीश के दर्शन करने का मौका मिला। हम खुद को धन्य और भाग्यशाली मानते हैं कि यहां आ सके। बहुत कम लोगों को ऐसा अवसर मिलता है।”


भारत और पाकिस्तान के माहौल के अंतर को लेकर पूछे गए सवाल पर साक्षी ने कहा, “वहां भी अच्छा माहौल और भाईचारा है और यहां भी बहुत अच्छा लग रहा है। सभी लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं।” वहां मौजूद सभी पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए और दर्शन के बाद उनका उत्साह और भी अधिक देखने लायक था।

द्वारकाधीश मंदिर के बारे में जानकारी

ऐसा माना जाता है कि द्वारकाधीश मंदिर की स्थापना भगवान कृष्ण के परपोते वज्रनाभ ने लगभग 2500 वर्ष पूर्व की थी। यह एक प्राचीन मंदिर है जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार किया गया है। यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए 50 से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।


मंदिर परिसर में कई अन्य छोटे-छोटे मंदिर भी स्थित हैं। इसका शिखर 43 मीटर ऊंचा है और उस पर 52 गज कपड़े से बना एक भव्य झंडा लहराता है, जो अरब सागर से आती हवा से हर समय फहराता रहता है।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 05, 2025 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें