Married Women Suicide In Mehmedabad, अहमदाबाद: अहमदाबाद के मेहमदाबाद इलाके में दो बेटियों की मां एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक कदम के उठाए जाने के पीछे की वजह शर्मिंदगी है, जिसका खुलासा एक सुसाइड नोट से हुआ है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन दूसरी ओर यह मौत पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रही है, क्योंकि महिला ने 5 महीने पहले पुलिस में इस संबंध में शिकायत दी थी।
घटना बीती 14 अगस्त की है। पुलिस को दी शिकायत में यहां रह रहे प्रकाश भाई प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तौसीफ खान नामक का एक युवक मार्च महीने से उसकी पत्नी को लगातार तंग कर रहा था। यहां तक कि घर में घुसकर भी छेड़खानी कर चुका है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन बाहर आने के बाद भी उसने पारुल को परेशान करना जारी रखा। इसी की वजह से बीते दिन उसकी पत्नी पारूल उर्फ काजल ने घर पर ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उधर, आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें मरने से पहले महिला ने लिखा है कि इस तौसीफ पठान ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मुझे फोन किया। ब्लैकमेल किया, रुपयों की मांग की और न देने पर मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी, इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में तौसीफ पठान को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।