Ahmdabad News: अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने प्याज की आड़ में शराब की तस्करी की बड़ी खेप जप्त की है। अहमदाबाद ग्रामीण एलसीबी पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर प्याज की आड़ में छुपाकर प्रदेश के ही सेलवास वापी से सौराष्ट्र के गोंडल ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को अहमदाबद के बगोदरा में जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक फरार हो गया। साथ ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी शराब बरामद की। बता दें कि गुजरात में साल 1960 से शराबबंदी लागू है। इसके बाद भी आए दिन शराब पार्टी और शराब की बिक्री पकड़ में आ जाती है। बीते कल ही गुजरात के अहमदबाद में लाखों रुपये की शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया था। इसके बाद गुरुवार को फिर अहमदाबाद में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है।
700 पेटियों में थी शराब
पुलिस ने ट्रक से 700 से अधिक पेटीयां बरामद की हैं। इसमें अंग्रेजी शराब की 17940 बोतलें थीं। इनकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब मामले में और जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, कट्टरता फैलाने का राज आया सामने
एक दिन पहले ही हुई थी कार्रवाई
अहमदाबाद ग्रामीण पुसिल ने धंधुका और धोलेरा थाना क्षेत्र से लाखों की विदेशी शराब नष्ट की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 14,029 बोतल विदेशी शराब और बियर नष्ट की थी। जिसकी कीमत 44.11 लाख रुपये थी। धंधुका एएसपी ने अपनी मौजूदगी में यह कार्रवाई करवाई थी।
उठ रहा है बड़ा सवाल
हाल ही में अहमदाबाद से सटे साणंद के एक क्लब में शराब पार्टी की बात सामने आई थी। पुलिस ने यहां से करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया था। ऐसे में से ये तीनों घटनाएं गुजरात की शराब बंदी पर बड़ा सवालिया निशान उठा रही है। लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि सवाल आखिरकार ये कैसी शराबबंदी है जहां पकड़ी गई लाखों की शराब पर बुलडोज़र चलता है, फिर उससे कई गुना ज्यादा शराब उसी दिन उसी शहर में पहुंच जाती है और लोग शराब पार्टी की बड़ी-बड़ी पार्टियों में शरीक होते हैं?
यह भी पढ़ें: Gujarat: सूरत एयरपोर्ट या गोल्ड स्मगलिंग का हॉट स्पॉट? कैसे पकड़ा गया 28 किलो सोना