Gujrat Budget 2023: गुजरात विधानसभा के बजट सत्र का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 3.01 लाख करोड़ रुपए का राज्य का सबसे बड़ा बजट पेश किया। उन्होंने दावा किया कि यह पिछले वित्तीय सत्र से यह 18 से 20 फीसदी ज्यादा है।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसी नए टैक्स का बोझ जनता की जेब पर नहीं डाला गया है। बताया कि 1.91 लाख करोड़ रुपए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों को आवंटित किए गए हैं।
Gujarat Budget 2023-24: Rs 5 lakh crore to be spent over 5 years for infrastructure development, Rs 5,950 cr allotted for Narmada project
Read @ANI Story | https://t.co/XUbpK38yje#GujaratBudget #Narmadaproject #KanuDesai #infrastructuredevelopment #Gujarat pic.twitter.com/iKWz3jrj49
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) February 24, 2023
अब 10 पॉइंट्स में जानिए बजट की बड़ी बातें
- 4 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए। ये मेडिकल कॉलेज अरावली, छोटा उदयपुर, महिसागर और डांग में बनाए जाएंगे।
- मजदूरों को पांच रुपए में भोजन मिलेगा। इसके लिए गुजरात में 150 नए सेंटर खोले जाएंगे।
- प्रधानमंत्री जन अरोग्या योजना के तहत बीमा कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है।
- उज्ज्वला योजना के तहत हर साल दो सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे।
- राजकोट-भवनगर राजमार्ग सहित भारी यातायात वाले पांच राज्य राजमार्गों के लिए 1,500 करोड़ की लागत से गलियारा बनाया जाएगा।
- राज्य के प्रत्येक जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थापित किए जाएंगे।
- 1,066 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए आवंटित। इससे करीब एक लाख लोगों को घर दिए जाएंगे।
- अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के कक्षा एक से 10 तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए 376 करोड़ रुपए आवंटित।
- अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो परियोजनाओं के लिए 905 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
- नर्मदा नदी पर निर्मित सरदार सरोवर डैम परियोजना के विकास के लिए 5,950 करोड़ रुपये।
कांग्रेस ने कहा- बजट में कुछ भी नया नहीं
कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने सरकार के बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि सरकार उनके लिए कुछ करेगी, लेकिन बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि बजट से किसी को फायदा नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Road Accident: गुजरात के महीसागर में टेंपो और कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत और 15 घायल