---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: 2024 में 18 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए गुजरात, जानिए सदन में क्या बोले मंत्री?

Gujarat Welcome 18 Crore Tourists in 2024: गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि साल 2024 में 18 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट गुजरात घूमने आए थे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 5, 2025 14:35
Gujarat Welcome 18 Crore Tourists in 2024

Gujarat Welcome 18 Crore Tourists in 2024: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार हर एक क्षेत्र में राज्य के विकास को लेकर काम कर रही है। फिर चाहे वो उद्योग का क्षेत्र हो या फिर टूरिज्म सेक्टर हो राज्य सरकार हर एक क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रही है। गुजरात विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि साल 2024 में 18 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट गुजरात घूमने आए थे। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस के विकास का काम जारी है।

---विज्ञापन---

गुजरात में बढ़ी टूरिस्ट की संख्या

पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘खुशबू गुजरात की…’ जैसे अभियानों के जरिए से पूरे देश से पर्यटक गुजरात आ रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल ही 2024 गुजरात में देश-विदेश से कुल 18 करोड़ से अधिक पर्यटक आए है।

गांधी कॉरिडोर का विकास

इसके साथ ही मंत्री बेरा ने बताया कि बरदा सर्किट में नवलखा सूर्य मंदिर, घुमली, आशापुरा मंदिर से सोनकंसारी डेरा, मोड़पर किला, जम्बुवंती गुफा, फूलनाथ महादेव मंदिर सहित कई स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन जगहों को विकसित करने के लिए पीएमसी की नियुक्ति और निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्री ने बताया इसके लिए 40 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा गांधी कॉरिडोर के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: Gujarat: अहमदाबाद की SP Ring Road बनेगी 10 लेन, इन वाहनों की एंट्री बंद

समुद्र तटों का विकास

पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में अलग-अलग समुद्र तटों का भी विकास किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग ने बरदा सर्किट में किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के विकास के लिए किले को विरासत स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मंत्री ने बताया कि 18.44 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन विभाग को सौंप दिया गया है, जो अभी विचाराधीन है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 05, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें