गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद फिर से गर्मी का आगमन हो गया है। बीते दिन राज्य के ज्यादातर शहरों में फिर से गर्मी का प्रकोप देखने को मिला है। इस दौरान राज्य के कई शहरों का तापमान भी बढ़ा है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों के तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुजरात में भीषण गर्मी की संभावना जताई है। इसके साथ ही IMD ने कुछ जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिर से तापमान 41 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) April 14, 2025
4 जिलों में लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में भीषण गर्मी की संभावना जताते हुए बताया कि राजकोट, बनासकांठा, साबरकांठा और कच्छ में 15 अप्रैल से भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसलिए IMD ने 4 जिलों में भीषण गर्मी और लू का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ विभाग ने संभावना जताई है कि गुजरात का तापमान फिर से 41 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम
इसके साथ मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा। विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, इसके बाद राज्य के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 से 17 अप्रैल के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 41 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: विकसित गुजरात में मरीज को 10 KM पैदल लाद कर ले गए अस्पताल, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास की घटना
इन इलाकों में बढ़ेगी गर्मी
इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा और राजकोट में लू चलने की संभावना जताई है। इसलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।