गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है। शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद अहमदाबाद शहर में रात बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। अहमदाबाद के नारोल लांभा, घाटलोडिया, प्रहलादनगर समेत पश्चिमी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गई है। शहर के पूर्वी हिस्से के कई इलाकों में बेमौसम बारिश भी शुरू हो गई है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा गांधीनगर के माणसा में 0.94 इंच, नाडियाड में 0.87 इंच, वडोदरा में 0.79 इंच, देवदार में 0.75 इंच, सोजित्रा में 0.75 इंच, भावनगर में 0.67 इंच, कपड़वंज में 0.63 इंच, वासो में 0.63 इंच, धोलका में 0.59 इंच, मेहसाणा में 0.39 इंच, बयाड में 0.39 इंच बारिश हुई। इसके साथ ही राज्य के 49 तालुकाओं में एक इंच या उससे कम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आज भी शाम से अगले तीन घंटों का पूर्वानुमान बताया है। इसमें बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH | Rain lashes parts of Morbi city in Gujarat. pic.twitter.com/YLfpHeB4CW
— ANI (@ANI) May 5, 2025
---विज्ञापन---
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, अमरेली, महिसागर, दाहोद, खेड़ा, आनंद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, अमरेली, भावनगर, मोरबी, पंचमहल, वडोदरा और बोटाद में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) May 5, 2025
कैसा रहेगा अगले 5 दिनों का मौसम?
बता दें, गुजरात के लोग पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक गुजरात के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है। कच्छ समेत बनासकांठा, अरावली और साबरकांठा के कुछ भागों के साथ ही राजकोट, अमरेली और गिर सोमनाथ में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही राज्य में 6 मई से लेकर 9 मई तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें- गुजरात के 7 जिलों में गरज के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने बताया 5 से लेकर 8 मई का अपडेट