---विज्ञापन---

गुजरात

Viral Video: सूरत में मनचलों की गुंडागर्दी, गलत साइड में गाड़ी चलाने से रोका तो इंफ्लूएंसर को जमकर पीटा

Gujarat Activist Thrashing Viral Video: एक बाइकर को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से रोका तो उसने साथियों के साथ मिलकर इंफ्लूएंसर को पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Dec 21, 2023 18:37
Gujarat Viral Video
Gujarat Viral Video

Surat Activist Thrashing Viral Video: गुजरात के सूरत में मनचलों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोड सेफ्टी एक्टिविस्ट पीयूष धनानी के साथ मारपीट होते देखा जा सकती है।  पीयूष धनानी लोगों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हैं और साथ ही सभी जोखिमों से अवगत कराते हैं, लेकिन एक शख्स ने उनके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।

4 लोगों ने मिलकर पीटा

गुजरात के सूरत में वराछा इलाके में पीयूष धनानी एक बाइकर की गलत हरकत पर उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे कि पीयूष धनानी के साथ उसने मारपीट शुरू कर दी। धनानी ने हमले के तुरंत बाद 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान अजय लाल (30), राज किशोर गुप्ता (33), करण गुप्ता (22) और गौतम लल्ला सरोज (30) के तौर पर हुई। यह सभी मोटा वराछा क्षेत्र में फल विक्रेता के तौर में काम करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब मौत की भी ‘भविष्यवाणी’ करेगा AI Tool! जानिए क्या है यह और कैसे करता है काम

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिनमें 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला मौजूद होना) शामिल हैं।  मालूम हो कि पीयूष धनानी पिछले 2 वर्षों से अपने इलाके में यातायात उल्लंघनों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

पीयूष ने सुनाई अपनी आपबीती

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीयूष अपनी आपबीती बता रहे हैं। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को वन-वे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उन पर हमला कर दिया। पीयूष ने दावा किया कि आरोपियों ने न केवल उन पर शारीरिक हमला किया है, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की।

First published on: Dec 21, 2023 06:37 PM

संबंधित खबरें