गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनी महिला पायलट की अचानक से तबीयत खराब होने से यह हादसा हुआ, जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह विमान हादसा मेहसाणा जिले के उचर्पी गांव के पास खुले मैदान में हुआ। मेहसाणा एयरोड्रोम पर पायलटों का ट्रेनिंग सेंटर है। ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी महिला पायलट ने एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी। हवा में अचानक से पायलट की तबीयत खराब हो गई, जिससे खुले मैदान में विमान गिरकर क्रैश हो गया।
यह भी पढे़ं : नाॅर्थ-ईस्ट में फर्जी कागजात से बनवाते गन लाइसेंस, गुजरात SOG ने 21 को दबोचा
Gujarat Trainer Aircraft Crash Video pic.twitter.com/TI5raQGeDF
---विज्ञापन---— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) March 31, 2025
महिला पायलट को लगीं चोटें
एयरक्राफ्ट हादसे में महिला पायलट को मामूली चोटें लगी हैं, जिससे वह जख्मी हो गई। स्थानीय अस्पताल में पायलट को भर्ती कराया गया है। इस घटना का असली कारण क्या है? इंडियन एयरफोर्स की टीम ने जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में कोई और हताहत या घायल हुआ है या नहीं, इसकी अभीतक सूचना नहीं मिल पाई है।
वीडियो भी आया सामने
स्थानीय पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हादसे का कारण ट्रेनर एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी ने बयान नहीं जारी किया है कि पायलट की तबीयत खराब होने या फिर इंजन में तकनीकी दिक्कत की वजह से विमान क्रैश हुआ। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मैदान में दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाई दे रहा है।
यह भी पढे़ं : राजकोट में टेस्ट ड्राइव के लिए रखी कार से भीषण हादसा, 2 बाइक सवार को मारी टक्कर; CCTV में कैद पूरा मामला