---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में प्रशिक्षण विमान क्रैश, महिला पायलट की तबीयत खराब होने से हुई दुर्घटना

गुजरात के मेहसाणा में एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया, जिसमें महिला पायलट घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 31, 2025 22:59
Gujarat Trainer Aircraft Crash
Gujarat Trainer Aircraft Crash

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनी महिला पायलट की अचानक से तबीयत खराब होने से यह हादसा हुआ, जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह विमान हादसा मेहसाणा जिले के उचर्पी गांव के पास खुले मैदान में हुआ। मेहसाणा एयरोड्रोम पर पायलटों का ट्रेनिंग सेंटर है। ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी महिला पायलट ने एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी। हवा में अचानक से पायलट की तबीयत खराब हो गई, जिससे खुले मैदान में विमान गिरकर क्रैश हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : नाॅर्थ-ईस्ट में फर्जी कागजात से बनवाते गन लाइसेंस, गुजरात SOG ने 21 को दबोचा

महिला पायलट को लगीं चोटें

एयरक्राफ्ट हादसे में महिला पायलट को मामूली चोटें लगी हैं, जिससे वह जख्मी हो गई। स्थानीय अस्पताल में पायलट को भर्ती कराया गया है। इस घटना का असली कारण क्या है? इंडियन एयरफोर्स की टीम ने जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में कोई और हताहत या घायल हुआ है या नहीं, इसकी अभीतक सूचना नहीं मिल पाई है।

वीडियो भी आया सामने

स्थानीय पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हादसे का कारण ट्रेनर एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी ने बयान नहीं जारी किया है कि पायलट की तबीयत खराब होने या फिर इंजन में तकनीकी दिक्कत की वजह से विमान क्रैश हुआ। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मैदान में दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाई दे रहा है।

यह भी पढे़ं : राजकोट में टेस्ट ड्राइव के लिए रखी कार से भीषण हादसा, 2 बाइक सवार को मारी टक्कर; CCTV में कैद पूरा मामला

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 31, 2025 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें