---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट पर बनेगा इनडोर फॉरेस्ट; जानें क्या है AMC की प्लानिंग?

गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए AMC ने एक खास योजना बनाई है। दरअसल, AMC की तरफ से साबरमती रिवरफ्रंट पर आत्मनिर्भर इनडोर जंगल बनाने पर काम किया जा रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 16, 2025 10:53
Sabarmati Riverfront tropical forest dome

गुजरात में राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में कई सड़कें, पुल और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने पर काम किया जा रहा है। हाल ही में अहमदाबाद के नागरिक निकाय ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें साबरमती रिवरफ्रंट को और ज्यादा हरित बनाने के लिए एक ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम स्थापित करने की बात कही गई है। यह एक ऐसा ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम होगा, जो AI से संचालित होगा।

---विज्ञापन---

सिंगापुर से प्रेरित है प्रोजेक्ट

यह ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम में बारिश, कोहरे और घने जंगल जैसी हरियाली की नकल करेगा। यह ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम सिंगापुर के फेमस क्लाउड फ़ॉरेस्ट गार्डन्स बाय द बे से प्रेरित है। इस फ्यूचरिस्टिक प्रोजेक्ट के जरिए अहमदाबाद के लोगों और टूरिस्ट को ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम के इको-सिस्टम में जीने का खास अनुभव मिलेगा।

ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम का निर्माण

जानकारी के अनुसार, इस ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम का निर्माण नदी के पश्चिमी तट पर खेल परिसर के पास किया जाएगा। यह AI से चलने वाला डोम 7,000 वर्ग मीटर के बड़े क्षेत्र में 1,600 वर्ग मीटर को कवर करेगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 22 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट को अहमदाबाद नगर निगम के इस साल के बजट में प्रस्तावित किया गया था।

AI करेगा मॉनिटर और रेगुलेट

इस ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम की सबसे खास बात यह है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ यूनिफाइड किया गया है। इस ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम की लाइटिंग से लेकर वाटर मैनेजमेंट तक हर एक चीज को AI के जरिए मॉनिटर और रेगुलेट किया जाएगा, ताकि ऑर्किड, एलोकैसिया और हेलिकोनिया जैसे ट्रोपिकल प्लांट के लिए एक आइडियल एनवायरनमेंट सुनिश्चित किया जा सके। इससे यह डोम एक आत्मनिर्भर इनडोर जंगल बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 12 जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार; इस इलाके में बारिश ने बदला मौसम, IMD का ताजा अपडेट

ट्रोपिकल फॉरेस्ट डोम के अलावा, एएमसी की तरफ से साबरमती के वेस्ट कॉस्ट पर बायोडायवर्सिटी पार्क के अंदर 25 करोड़ रुपये की लागत से ध्यान और योग केंद्र की योजना बनाई गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 16, 2025 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें