---विज्ञापन---

Gujarat Road Accident: गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा, बस और SUV की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 32 घायल

Gujarat Road Accident: गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के एक बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 31, 2022 11:18
Share :
Gujarat Road Accident

Gujarat Road Accident: गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के एक बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रधानमंत्री राहत सहायता कोष से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें दर्द सहने की शक्ति दे।

32 घायलों में से 17 वलसाड रेफर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर केतन जोशी ने बताया कि 32 घायलों में से 17 को वलसाड के एक अस्पताल में ले जाया गया, 14 को नवसारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया है।

जोशी ने कहा कि नौ शवों को पुलिस टीमों ने बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए ले गए। उन्होंने कहा कि एसयूवी (फॉर्च्यूनर) में नौ यात्री सवार थे, जो अंकलेश्वर में एक फर्म के कर्मचारी थे और बस अहमदाबाद से लोगों को वलसाड ले जा रही थी।

सड़क हादसे के कारणों का पता नहीं

जोशी ने कहा कि दुर्घटना के सही कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन गलत दिशा से आ रही एसयूवी बस से टकराने से पहले डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता अनुमान लगा रहे थे कि एसयूवी को ड्राइव कर रहे शख्स को झपकी आ गई होगी।

First published on: Dec 31, 2022 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें