Dearness Allowance for Pensioners: रक्षाबंधन से पहले राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% वृद्धि का ऐलान किया है।
गुजरात के वित्त विभाग ने राज्य के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन के लिए चार प्रतिशत की महंगाई राहत के अंतर को अगस्त से अक्टूबर तक तीन किस्तों में भुगतान करने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक जनवरी से जून के बीच की अंतर राशि का भुगतान पारिवारिक पेंशनधारियों को भी किया जाएगा।
विभाग के आदेश के मुताबिक, पेंशनभोगियों को मूल वेतन का 46% अस्थाई वेतन वृद्धि दी गई, जो जनवरी 2024 से 50 फीसदी देनी होगी। प्रस्तावित अस्थाई वृद्धि की जनवरी से जून माह की अंतर राशि का भुगतान किश्तों में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद: टेक्निकल कॉलेजों की नई फीस की घोषणा, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी?
हर एक मामले में डीआर की पात्र राशि की गणना पेंशन वितरण प्राधिकरण की जिम्मेदारी होगी। सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन पाने वाले राज्य के पेंशनरों को यह अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पेंशनरों को मूल वेतन का 46% अंतरिम वृद्धि दी गई थी, जिसे जनवरी 2024 से बढ़ाकर 50% कर दिया जाएगा। जनवरी से जून तक प्रस्तावित अंतरिम वृद्धि की अंतर राशि का भुगतान किश्तों में किया जाएगा। इसी तरह पहली किश्त अगस्त में जुलाई की पेंशन के साथ, दूसरी किश्त सितंबर में अगस्त की पेंशन के साथ और तीसरी किश्त अक्टूबर में सितंबर की पेंशन के साथ दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात में कच्छ और दीव में बनेगा जुड़वां सफारी पार्क, CZAI से मिली मंजूरी