Gujarat Weather Update: गुजरात में दिसंबर के अंत से ठंड का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद से राज्य में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इस बीच एक-दो बार राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन इस दौरान ठंड का प्रकोप जारी रहा। इन दिनों गुजरात में ठंड अपने चरम पर है। पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। साथ ही, गुजरात की जलवायु में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, ये बदलाव उत्तर भारत से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण हैं। उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से गुजरात के अधिकांश जिलों में तापमान गिर गया है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) January 14, 2025
ठंड को लेकर विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य के अलग-अलग जिलों के तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण आज राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राज्य में यह ठंड अगले 2-3 दिनों तक बरकरार रहेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। गुजरात में इस समय हवा उत्तर-पूर्व दिशा में चल रही है।
यह भी पढ़ें: Gujarat में 682 करोड़ में आएंगी 120 नई AC बसें; मोबाइल से बुक होंगी टिकट
इन शहरों का गिरा पारा
गुजरात के 3 शहरों में आज तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। इनमें से नलिया 6.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर बन गया है। इसके अलावा, बनासकांठा जिले के डिसा में 9.2 डिग्री और राजकोट में 9.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो अहमदाबाद में 12.3 डिग्री, वडोदरा में 18 डिग्री, भुज में 10.8 डिग्री और गांधीनगर में 11 डिग्री दर्ज किया गया।