गुजरात सरकार द्वारा प्रदेश को हर एक क्षेत्र में मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बस स्टॉप से लेकर पोर्ट तक विकसित किया जा रहा है। इसी के तहत राज्य सरकार गुजरात के भावनगर में ब्राउनफील्ड पोर्ट को विकसित कर रही है। इस ब्राउनफील्ड पोर्ट के डेवलपमेंट में 4,024 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसमें प्राइवेट सेक्टर की भी मदद ली जाएगी। इस बात की जानकारी बंदरगाह विभाग के मंत्री राघवजी पटेल ने दी है।
पोर्ट्स का अहम योगदान
मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि गुजरात की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रदेश के पोर्ट्स का अहम योगदान है। गुजरात के विशाल कॉस्टलाइन को देखते हुए राज्य के बंदरगाहों के विकास के लिए एक योजना तैयार की गई है। बंदरगाह विभाग के बंदरगाह प्रभाग की बजटीय मांग की चर्चा में मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि देश की करीब 28 प्रतिशत कॉस्टलाइन गुजरात के पास है। एक्सपोर्ट सेक्टर में गुजरात पूरे देश में सबसे आगे है।
Gujarat’s Port Development Plans to Boost Economy, National Security, and Environmental Sustainability.🧵
Port Updates:
---विज्ञापन---Bhavnagar Port
Construction of a brownfield port with an investment of ₹4,024 crore in the northern section of Bhavnagar Port. pic.twitter.com/xYPCoGi07q
— Gujarat Infra (@Gujarat_Infra) March 19, 2025
ब्राउनफील्ड पोर्ट का विकास
मंत्री राघवजी पटेल ने बताया कि बंदरगाहों के विकास को प्राथमिकता देते हुए कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। इसी तहत गिर सोमनाथ जिले के छारा में 4,239 करोड़ रुपये के निजी निवेश से नवनिर्मित एलएनजी टर्मिनल को 2024 में चालू किया जाएगा। वहीं, अब भावनगर बंदरगाह के उत्तरी भाग में 4,024 करोड़ के अनुमानित निवेश के साथ एक ब्राउनफील्ड पोर्ट का विकास किया जाएगा। इसके लिए रियायत समझौते भी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बनेगा एक और ‘इंटरस्टेट एयरपोर्ट’, इन 3 राज्यों को होगा फायदा
इन प्रोजेक्ट पर भी काम जारी
इसके अलावा दाहेज पोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत मेसर्स पेट्रोनेट एलएनजी की तरफ से 1,656.15 करोड़ रुपये का निजी निवेश किया गया है, जिससे तीसरी जेटी का निर्माण का काम किया जा रहा है। वहीं, हजीरा में बल्क जनरल कार्गो टर्मिनल के विकास के लिए 3,559.6 करोड़ रुपये की कुल लागत से 12 से 15 एमएमटी की क्षमता वाले बंदरगाह सुविधाओं के चरण-2 के अंतर्गत 182 मीटर लंबाई वाले बर्थ का निर्माण पूरा हो गया है।