---विज्ञापन---

गुजरात के इस जिले में अब 24 घंटे मिलेगा राशन, जानें क्या है ‘अन्नपूर्ति ATM’?

Gujarat Bhavnagar 'Annapurti ATM': गुजरात के भावनगर जिले में 'अन्नपूर्ति एटीएम' की शुरुआत की गई है। इस 'अन्नपूर्ति एटीएम' से राशन कार्ड धारक बिना किसी लाइन में लगे 24 घंटे के भीतर किसी भी समय अपना राशन ले सकते हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 18, 2024 18:50
Share :
Gujarat Bhavnagar 'Annapurti ATM'

Gujarat Bhavnagar ‘Annapurti ATM’: गुजरात समय के साथ तेजी आगे बढ़ रहा है। गुजरात में प्राइवेट सेक्टर के अलावा सरकारी योजना के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका शानदार उदाहरण भावनगर जिले में देखने को मिला। जहां पूरे देश में आम और गरीब परिवारों को राशन की दुकान में पुराने तरीकों से अनाज दिया जा रहा है। वहीं गुजरात के भावनगर जिले में ‘अन्नपूर्ति एटीएम’ की शुरुआत की गई है। इस ‘अन्नपूर्ति एटीएम’ से राशन कार्ड धारक बिना किसी लाइन में लगे 24 घंटे के भीतर किसी भी समय अपना राशन ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

भावनगर में लगा ‘अन्नपूर्ति एटीएम’

गुजरात सरकार ने लोगों को राशन की आसान और परिष्कृत सुविधा प्रदान करने के लिए एक खास पहल शुरू की है। इस पहल के तहत सरकार की तरह से स्मार्ट एफपीएस पायलट प्रोजेक्ट के तहत भावनगर नगर निगम के स्वामित्व वाले करचलियापारा में अन्नपूर्ति अनाज एटीएम (अनाज एटीएम) शुरू किया गया है।

यह भी पढे़ं: PM मोदी के गृहनगर वडनगर में तैयार होगा एशिया का पहला Archaeological Museum, जानें इसकी खूबियां

24 घंटे चालू रहेगा ‘अन्नपूर्ति एटीएम’

यह ‘अन्नपूर्ति एटीएम’ 24 घंटे चालू रहेगा। जिस लोग 24 घंटे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, उसी तरह राशन कार्ड धारक इस ‘अन्नपूर्ति एटीएम’ के थंब सिस्टम में अंगूठा लगाकर अपना राशन ले सकेंगे। भारत सरकार जहां देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। वहीं आम, गरीब और मजदूर परिवारों के कई राशन कार्ड धारकों के पास काम पर जाने के कारण समय की कमी होती है। अब वह अपने सुविधाजनक समय के अनुसार यहां से अपना राशन ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 18, 2024 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें