---विज्ञापन---

गुजरात सरकार का NEET छात्रों के लिए बड़ा ऐलान, शुरू होंगे 7 नए मेडिकल कॉलेज

7 New Medical Colleges: गुजरात सरकार ने 7 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा है कि 2016 में राज्य के जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 3, 2024 19:14
Share :
new medical colleges announcement
new medical colleges announcement

7 New Medical Colleges: ब्राउनफील्ड मेडिकल कॉलेज की नीति में बदलाव के बाद राज्य सरकार ने सात और जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने के दरवाजे खोल दिए हैं। वर्तमान में पांच जिलों में ब्राउन फील्ड मेडिकल कॉलेज पुरानी नीति के तहत ऑपरेट हो रहे हैं।

ये नए अवसर नीतिगत सुधारों से पैदा हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि 2016 में राज्य के जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड कर उन जिलों में अस्पताल-संबद्ध मेडिकल कॉलेज खोलने की नीति बनाई गई थी, जिसके एक भाग के रूप में ब्राउन फील्ड मेडिकल कॉलेज वर्तमान में राज्य के पांच जिलों बनासकांठा, पालनपुर, अमरेली, दाहोद, भरूच और तापी-व्यारा में कार्यरत हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत निकला 1700 किलोग्राम कचरा, सफाई कर्मचारियों को सलाम

अब ब्राउन फील्ड नीति में संशोधन के साथ कुल सात जिलों बोटाद, देवभूमि-द्वारका, गिर सोमनाथ, खेड़ा-नडियाद, छोटाउदेपुर, महिसागर-लुनावाड़ा और डांग-आहवा में ब्राउन फील्ड मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे। ब्राउन फील्ड मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद भी अस्पताल में ब्लड बैंक को अनिवार्य रूप से जारी रखा जाना चाहिए और रोगी की जरूरत और प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जरूरत के अनुसार सभी को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए और बिना किसी प्रकार के भेदभाव के आसपास के सरकारी संस्थानों को भी निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- गुजरात के मानसा में 244 करोड़ में बना सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें-  गुजरात के लोगों के लिए बड़ी खबर! बायोगैस प्लांट लगाने पर सरकार दे रही 37 हजार रुपये

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 03, 2024 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें