Gujarat Government Big Announcement For Farmers: एक तरफ जहां गुजरात सरकार ने फ्यूल सरचार्ज में 40 पैसे की कटौती का ऐलान कर गुजरात के 1.75 करोड़ उपभोक्ताओं को खुशखबरी दी है। अब सरकार ने गुजरात के किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल राज्य के केवल चार फीसदी गांवों में दिन में बिजली नहीं मिलती है। फिर गुजरात सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है। अगले मार्च तक इन सभी गांवों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने के लिए किसान सूर्योदय योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने की योजना है। गुजरात के कुल 18,225 गांवों में से 17,193 गांवों में लगभग 20 लाख (20,51,145) कृषि बिजली कनेक्शन हैं।
जिनमें से 16 हजार (16,561) से अधिक गांवों के 18 लाख (18,95,744) से अधिक किसानों को दिन में बिजली देना शुरू कर दिया गया है। यानी गांव के 96 फीसदी किसानों को दिन में बिजली मिल रही है। बाकी 4 % गांवों में से अधिकांश गांव देवभूमि द्वारका, कच्छ और बनासकांठा जिलों के हैं।
16,561 गांवों के किसानों को दिन में बिजली मिल रही है और 4 गांव के 11,927 किसानों को दिन में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही शिफ्ट में बिजली दी जाती है। वहीं, 4,634 गांवों के किसानों को दिन में दो शिफ्ट यानी सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक बिजली दी जाती है।
बाकी 600 (632) गांवों के 1.5 लाख (1.55,401) किसानों यानी 4% गांव के किसानों को बिजली उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर है और इस काम को जल्द ही पूरा करने की योजना है।
ये भी पढें- Gujarat के Project Setu का एक साल! 380 परियोजनाएं, 78000 करोड़ बजट; जानिए कैसे रहे 12 महीने?