---विज्ञापन---

Clean Air Survey 2024: गुजरात में सूरत देश का सबसे शुद्ध हवा वाला शहर, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Clean Air Survey 2024: देश के शहरों में साफ हवा को लेकर कराए गए सर्वे का रिजल्ट सामने आया है। वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से यह सर्वे कराया गया है। 7 सितंबर को इससे संबंधित अवार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन होगा।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 5, 2024 12:12
Share :
Clean Air Survey 2024
Clean Air Survey 2024

Clean Air Survey 2024: सूरत शहर के लिए गौरव की बात सामने आई है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 में सूरत ने देश में पहली रैंक हासिल की है। इसके साथ ही सूरत शहर ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए सूरत को 7 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। सर्वे में 131 शहरों को पीछे छोड़ते हुए सूरत शहर ने 200 अंकों में से 194 अंक हासिल कर टॉप किया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश के 131 शहरों ने हिस्सा लिया। प्रदूषण से निपटने के लिए सूरत नगर निगम की कई प्रतिष्ठित परियोजनाएं सफल हुई हैं। इसके साथ ही इसमें एमपी का जबलपुर देश के 131 शहरों में स्वच्छ वायु वाले शहरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहा है।

सूरत की इस उपलब्धि के सम्मान में केंद्रीय पर्यावरण, वन और मंत्रालय द्वारा ‘राष्ट्रीय स्वच्छ वायु शहर’ के पुरस्कार के साथ सूरत के महापौर और नगर निगम को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु मिशन कार्यक्रम के तहत 7 सितंबर को जयपुर में होने वाली बैठक में जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव आयुक्त को सौंपा जाएगा। वहीं, सूरत शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या कैटेगरी में पहले विजेता के रूप में स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बधाई दी है।

---विज्ञापन---

13 से पहले नंबर पर आया सूरत

सूरत नगर निगम द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों और शहरवासियों के सहयोग से सूरत ने लंबी छलांग लगाई है। सूरत पिछले साल की तुलना में सूरत ने 12 शहरों को पीछे छोड़ नंबर 1 बना है। शहर में 12.71% कमी दर्ज की है। साल 2023 में सूरत 13वें स्थान पर था।

क्यों रहा सूरत नंबर वन?

सूरत नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क की डस्ट कंट्रोल, निर्माण कचरे का साइंटिफिक डिस्पोजल, वाहन उत्सर्जन नियंत्रण(Vehicle Emission Control), इंडस्ट्रियल एमिशन में कमी लाने, जन जागरूकता अभियान चलाने और वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि सूरत को इस सर्वे में प्रथम स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात की गगनचुंबी इमारतों के प्रोजेक्ट्स में तेजी, 30 नई बिल्डिंग्स को मंजूरी, ₹1000 करोड़ का राजस्व मिला

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 04, 2024 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें